pratapgarh local news : बरात में DJ बजाने को लेकर जमकर हुई मारपीट, दो युवकों की मौत
By Satish Kumar
On
प्रतापगढ़। बारातियों में हुई मारपीट के दौरान गंभीर रूप से घायल दो युवकों की मौत हो गई। लालगंज कोतवाली के चकौडिया गांव में शनिवार की रात विदेशी लाल की बेटी की शादी थी। बरात में लुधियाना से भी कुछ रिश्तेदार आए थे।
Read More Chitrakoot local news today : बोलेरो-ट्रक की सीधी भिड़ंत में छह की मौत, चालक को झपकी आने से हुआ हादसा
लीलापुर थाना अंतर्गत चितरी से आई बरात में रात करीब 12 बजे डीजे पर गाना बजाने को लेकर बारातियों में आपस में झगड़ा हो गया। जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान गंभीर रूप से घायल दो युवकों 28 वर्षीय पवन व 33 वर्षीय प्रीत की अस्पताल में मौत हो गई। घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।
प्रतापगढ़ में राजा प्रताप बहादुर अस्पताल की इमरजेंसी में शुक्रवार देर रात मरीज को लेकर कुछ लोगों ने मेडिकल में गोली लगना लिखने को लेकर जमकर हंगामा किया। डाक्टर वहां से भाग निकले। इमरजेंसी करीब साढ़े तीन घंटे बाधित रही।
Read More Chitrakoot local news today : बोलेरो-ट्रक की सीधी भिड़ंत में छह की मौत, चालक को झपकी आने से हुआ हादसा
मौके पर पहुंचे सीएमएस ने सुबह मेडिकल कराने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। कुसुमी जहनईपुर कोतवाली देहात निवासी 23 वर्षीय मोनिस खान पुत्र सलीम शुक्रवार रात करीब 10 बजे घर के बाहर बैठा था। इसी बीच कुछ लोगों ने उसे गोली मार दी। इसके बाद स्वजन के साथ कुछ लोग मोनिस को लेकर राजा प्रताप बहादुर अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे।डाक्टर ने देख कर बताया उसकी पीठ पर रगड़ है। गोली के निशान नहीं हैं। इस पर साथ आए लोग हंगामा करने लगे। कहने लगे कि गोली लगी है। यही मेडिकल में लिखिए। इस पर ड्यूटी पर रहे दो डाक्टर श्रीराम व राजकमल हंगामा होता देख भाग निकले। इसके बाद इसकी जानकारी सीएमएस को दी।
Read More Chitrakoot local news today : बोलेरो-ट्रक की सीधी भिड़ंत में छह की मौत, चालक को झपकी आने से हुआ हादसा
Read More Firozabad local news : 600 करोड़ की चोट खा चुका कांच कारोबार, अब सीरिया में अशांति से सहमा
मौके पर पहुंचे सीएमएस डा. शैलेंद्र कुशवाहा ने उन्हें सुबह मेडिकल कराने का आश्वासन देकर शांत कराया। तब कहीं जाकर लोग शांत हुए। इस दौरान रात 11 बजे से डेढ़ बजे तक इमरजेंसी बाधित रही। शनिवार को सुबह 10 बजे मेडिकल लिखा गया, जिसमें मरीज के अनुसार गोली लगना बताया गया है।
Read More Chitrakoot local news today : बोलेरो-ट्रक की सीधी भिड़ंत में छह की मौत, चालक को झपकी आने से हुआ हादसा
सीएमएस ने बताया कि युवक को पीठ पर रगड़ के निशान थे। गोली लगना लिखने को लेकर कुछ लोगों ने हंगामा किया था। बाद उन्हें समझाकर शांत करा दिया गया।