UP News: प्रतापगढ़ में CBI के छापे से मचा हड़कंप, डाककर्मी के बेटे को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

On

प्रतापगढ़। सीबीआई ने बुधवार को सांगीपुर के डाक पर्यवेक्षक के बेटे को 20 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में रंगेहाथ पकड़ा। वह पिता के सहयोग में डाकघर में ही काम करता है। वहीं लालगंज में एक डाककर्मी के न मिलने पर उसके पिता को पूछताछ के लिए थाने ले गई।

 

Read More Firozabad local news : ऑन ड्यूटी लोको निरीक्षक को सहायक लोको पायलटों ने पीटा

निरीक्षण रिपोर्ट के एवज में घूस मांगने की शिकायत विभाग के कर्मी ने ही की थी। सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने अभी हाल ही में शहर में छापा मारा था। वहां एक डाककर्मी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। अभी इसकी जांच चल ही रही थी कि सांगीपुर और लालगंज में टीम ने दस्तक देकर खलबली मचा दी।

 

Read More Firozabad local news : ऑन ड्यूटी लोको निरीक्षक को सहायक लोको पायलटों ने पीटा

10 सदस्यीय टीम सबसे पहले लालगंज उप डाकघर पहुंची। वहां पर उसे तैनात विमलेश कुमार की तलाश थी। कहीं से भनक लग जाने पर वह अपनी गाड़ी छोड़कर वहां से भाग निकला। इसके बाद टीम ने सुराग लगाकर सांगीपुर के देवरी डाकघर पर छापा मारा।
वहां डाक पर्यवेक्षक रामकृष्ण पांडेय के पुत्र नीरज पांडेय को 20 हजार रुपये लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। इसके कुछ देर बाद विमलेश के पिता को भी सांगीपुर बाजार से हिरासत में लेने की बात सामने आई। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।
Follow Aman Shanti News @ Google News