UP News: सामने से आ रही थी ट्रेन, बाइक पर ट्रैक पार करने की जल्दी में था युवक; 100 मीटर तक घिसटता गया वाहन
By Satish Kumar
On
UP News: रेल ट्रैक पार कर रहे युवक की बाइक ट्रैक पर फंस गई तो वह आ रही ट्रेन को देखकर भाग निकला और बाइक वहीं छोड़ दिया। बाइक ट्रेन के इंजन में फंसकर कुछ दूर घिसटी।
चालक की सतर्कता से बड़ी दुर्घटना टल गई। करीब आधे घंटे तक ट्रेन वहां पर खड़ी रही। घटना शुक्रवार सुबह वाराणसी-लखनऊ रेल मार्ग पर गौरा व सुवंसा रेलवे स्टेशन के बीच मसौली स्थित प्राथमिक विद्यालय समीप का है।
सुबह करीब 9: 45 बजे एक युवक मोटरसाइकिल लेकर मसौली गांव के पास रेल लाइन पार कर रहा था। इसी बीच सुबह बनारस से लखनऊ जाने वाली वीएल पैसेंजर ट्रेन सामने से आती दिखी। जान बचाने को युवक रेल ट्रैक पर ही अपनी बाइक छोड़कर भाग निकला।
इमरजेंसी ब्रेक के जरिए ट्रेन की गति को कम करने की कोशिश की
लोको पायलट ने पूरी सतर्कता दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक के जरिए ट्रेन की गति को कम करने की कोशिश की लेकिन, घटनास्थल पर पहुंचते-पहुंचते बाइक ट्रेन के इंजन में फंस गई। तेज आवाज हुई और बाइक टूटती व घिसटती कुछ दूर तक चली गई। ट्रेन लगभग 100 मीटर दूर जाकर खड़ी हुई।
फंसी बाइक हो गई चकनाचूर
करीब आधे घंटे तक वहीं रुकी रही। ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद इंजन में फंसी बाइक को किसी तरीके से निकाला गया। वह चकनाचूर हो गई थी। इसके बाद आरपीएफ, जीआरपी तथा रेलवे के अन्य कर्मचारी वहां पहुंचे। घटना की प्रारंभिक जांच की, फिर ट्रेन आधे घंटे बाद रवाना हो सकी। तब तक यात्री परेशान रहे कि हुआ क्या है। कुछ तो ट्रैक से उतरकर देखने लगे।जेल रोड क्रासिंग पर लगा लंबा जाम, जूझे राहगीर
प्रतापगढ़ : जेलरोड क्रासिंग पर शुक्रवार को दोपहर में लंबा जाम लग गया। क्रासिंग बंद होने के बाद से जाम की स्थिति उत्पन्न हुई। करीब दो घंटे तक लोग आड़े- तिरछे वाहनों में उलझे रहे। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद जाम समाप्त हुआ।शहर के जेलरोड पर आमतौर पर वाहनों का आवागमन अन्य मार्गों की अपेक्षा अधिक रहता है। यह सड़क ग्रामीणांचल के कई संपर्क मार्गों से जुड़ी हुई है।इधर, शादी- विवाह के कार्यक्रम शुरू होने से इस मार्ग पर वाहनों का दबाव अधिक हो गया है। शुक्रवार को दोपहर करीब तीन बजे ट्रेन के आने से पहले जेल रोड क्रासिंग बंद थी। इससे धीरे-धीरे वाहनों की कतार लगने लगी। ट्रेन के गुजरने के बाद क्रासिंग तो खुल गई, लेकिन वाहनों की कतार इतनी लंबी थी कि सुगमता से वाहन नहीं निकल पा रहे थे। इसी में ई- रिक्शा चालकों में भी आगे निकलने की होड़ थी। उनके आड़े- तिरछे होने से मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
दोनों छोर पर वाहनों फंस गए। इधर इसका असर जब घंटाघर की तरफ दिखने लगा तो यहां से पुलिस की टीम वहां पहुंची। टीम के साथ स्थानीय लोगों ने भी जाम को समाप्त कराने का प्रयास किया। करीब दो घंटे तक काफी मशक्कत करने के बाद जाम की समस्या समाप्त हुई।