Firozabad local news : ऑन ड्यूटी लोको निरीक्षक को सहायक लोको पायलटों ने पीटा
By Satish Kumar
On
टूंडला। ड्यूटी के दौरान रेल लोको निरीक्षक को रास्ते में रोककर लोको पायलटों (रेल चालक) ने मारपीट कर दी। घायल रेलकर्मी ने तीन नामजद रेलकर्मियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। मारपीट के दौरान आरोपी नरेशचंद्र मीना जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।
लोको निरीक्षक ने बताया कि उन्होंने आरोपियों में से कैशराम मीना उर्फ़ कंस और उदय सिंह मीना उर्फ़ बाजीगर व कद काठी से नरेशचंद्र मीना को पहचान लिया है। मारपीट के दौरान आरोपी नरेशचंद्र मीना जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। पीड़ित ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़ित रेलकर्मी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।