UP News: प्रतापगढ़ में पूर्व विधायक और सपा नेता के समर्थकों में भिड़ंत, पांच घायल; खूब हुआ हंगामा
By Satish Kumar
On
प्रतापगढ़। रानीगंज के पूर्व भाजपा विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा और शिवगढ़ के सपा नेता विनोद दुबे के समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गई। मारपीट हुई व कुछ वाहन भी तोड़े गए। दो वकील समेत पांच लोग घायल हो गए। सोमवार शाम बाबागंज में हाईवे के किनारे का यह मामला है।
इसके पहले शिवगढ़ प्रमुख के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर डीएम कैंप कार्यालय से लेकर बाबागंज और भिड़ंत के बाद राजा प्रताप बहादुर अस्पताल तक हंगामा होता। पुलिस हालात को संभालने के लिए दौड़ती रही। पूर्व विधायक ओझा ने इस घटना को अपनी हत्या का प्रयास बताया है।
पूर्व विधायक धीरज के भतीजे सत्यम ओझा शिवगढ़ के ब्लाक प्रमुख हैं। इस कुर्सी को लेकर धीरज ओझा और विनोद दुबे के बीच कई साल से तनातनी चल रही है। चुनाव से लेकर अविश्वास प्रस्ताव और शपथ ग्रहण होने तक कई बार इनमें शक्ति प्रदर्शन भिड़ंत हुई। मुकदमेबाजी होती रहती है
इस बीच वर्चस्व की जंग में सोमवार को तब नया मोड़ आ गया, जब विनोद अपने कई समर्थक बीडीसी सदस्यों को लेकर जिलाधिकारी के पास प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत कराने के लिए पहुंच गए। कुछ देर में धीरज ओझा भी अपने समर्थकों के साथ डीएम से मिलकर अपनी बात रखने पहुंच गए।
वहां पर दोनों पक्ष सामने-सामने हो गए और माहौल गरमा गया। किसी तरह पुलिस ने दोनों पक्षों को वहां से हटाया। वहां से दोनों पक्ष निकले, इसके आधे घंटे बाद शाम करीब छह बजे बाबागंज गुरुद्वारे के सामने दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गई।
धीरज ओझा का आरोप है कि विनोद दुबे ने अपने समर्थकों से मेरे ऊपर और मेरे भाई नीरज ओझा सहित समर्थकों पर हमला कराया है। हमको देखकर फायरिंग भी की गई, जिसमें हम बाल-बाल बच गए।
चाय पीने के दौरान हमले का आरोप
इस मारपीट के दौरान दो अधिवक्ता जावेद खान और हुशाम खान गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका कहना है कि वह रोज की तरह दुकान पर चाय पीने पहुंचे थे कि उनको पीटा जाने लगा।
पहुंचे एएसपी, लिया बयान
राजनेताओं के समर्थकों में सरेआम भिड़ंत की सूचना मिलने पर पुलिस के होश उड़ गए। कुछ ही देर में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह, शहर कोतवाल अर्जुन सिंह भारी फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। तब तक अधिवक्ताओं की दो गाड़ियों को तोड़ दिया गया था। पूर्व विधायक के कंधे व भाई नीरज ओझा की नाक पर चोट लगी थी।
अस्पताल में हंगामा, पिस्टल छीनने का आरोप
अधिवक्ता को पीटे जाने की सूचना पाकर अभिषेक तिवारी समेत कई अधिवक्ता राजा प्रताप बहादुर अस्पताल पहुंच गए। वहां का माहौल भी गर्म होने लगा। पुलिस ने वहां पर पहुंचकर सबको समझाया। इस मामले में घायल अधिवक्ताओं के परिवार के लोगों का कहना है कि उनका कोई विरोध नहीं था।रानीगंज के पक्ष-विपक्ष के विवाद के कारण उन पर हमला किया गया। हुशाम की लाइसेंसी पिस्टल छीन ली गई और गाड़ी में रखे पांच लाख रुपये भी गायब हो गए हैं। इस बात की सूचना पुलिस को दी गई है। इधर सपा नेता विनोद दुबे मीडिया से दूरी बनाए रहे। उनका पक्ष जानने के लिए कई बार काल करने पर भी उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
पूर्व सांसद पर भी मढ़े आरोप
पूर्व विधायक धीरज ओझा ने पुलिस के सामने आरोप लगाया कि विनोद दुबे के साथ आपराधिक तत्व रहते हैं। उनको पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता संरक्षण दे रहे हैं। विनोद दुबे व इन्हीं लोगों की साजिश से मेरे और मेरे परिवार पर जानलेवा हमला हुआ।एएसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह का कहना है कि दो पक्षों में मारपीट की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। फायरिंग की अभी पुष्टि नहीं हुई है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। घटना और लगाए जा रहे आरोपों की जांच की जाएगी। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।