farrukhabad local news : तहसील में लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, एसडीएम बोले- जांच के बाद निलंबित किया जाएगा
Farrukhabad News ! कायमगंज तहसील के एक लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो रहा है। मामले में एसडीएम ने कहा कि जांच के बाद निलंबित किया जाएगा।
मंगलवार को ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें तहसील के एक कक्ष में टेबल पर बैठा कर्मचारी रिश्वत लेते दिख रहा है। कर्मचारी रुपये लेते हुए साफ नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में सामने खड़े लोग हाथ में मोबाइल भी पकड़े दिखाई दे रहे हैं। हाथ में मोबाइल देख कर्मचारी ने कहा कि मोबाइल मत निकाला करो, इस पर किसी ने यह कहा कि कुछ नहीं है, परेशान न हो व्हाट्सएप भेज रहे हैं
वायरल वीडियो की तहसीलदार से जांच कराई
वायरल वीडियो आरके ऑफिस में तैनात कर्मचारी का बताया गया है। यह वीडियो गर्मी के दिनों का पुराना बताया जा रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि अमर उजाला नहीं करता है। मामला एसडीएम रवींद्र कुमार के संज्ञान में आया, तो उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो की तहसीलदार से जांच कराई है। वीडियो एक लेखपाल का बताया गया है, जो आरके कार्यालय में तैनात है। जांच के बाद संबंधित लेखपाल को निलंबित किया जाएगा।