Firozabad local news : 600 करोड़ की चोट खा चुका कांच कारोबार, अब सीरिया में अशांति से सहमा

On

फिरोजाबाद। बीते साल करीब 683 करोड़ का विदेशी व्यापार करने वाली कांचनगरी की एक्सपोर्ट्स इंडस्ट्रीज सीरिया में अशांति के कारण सहम गई है।

इस साल महज 56 करोड़ का विदेशी काराबोर हो सका है। अरब लीग के देशों माल निर्यात कर रहे निर्यातक वहां माल भेजने एवं भुगतान को लेकर चिंतित हैं।
 
कांच निर्यातकों के अनुसार पहले ही उन्हें करीब 600 करोड़ का काराबोरी चोट लग चुकी हैं। नए हालातों से विदेशी व्यापार प्रभावित होने की आशंका है। फिरोजाबाद के कांच निर्यातक अरब लीग में शामिल कुछ प्रमुख देशों जिबूती लीबिया, कतर, सऊदी अरब, सीरिया और यमन आदि देशों के कांच आयटम की सप्लाई करते हैं।
 
बीते दिनाें ईपीसीएच मेला और यूपी ट्रेड फेयर में प्रतिभाग के दौरान फिरोजाबाद के कांच हस्तशिल्पी एवं निर्यातकों ने इन देशों के प्रतिनिधियों से खासे ऑर्डर प्राप्त किए हैं।
 
लेकिन इस्राइल फिलिस्तीन में फैली अशांति के बाद बीते दिनों सीरिया में हुए तख्ता पलट के बाद फिरोजाबाद का कांच निर्यात कारोबार सहम गया है। कांच निर्यातकों के अनुसार अरब लीग से जुड़े देशों में अगर अशांति ने पैर पसारे तो भेजे जाने वाले माल का भुगतान अटक सकता है। यही कारण है कि कई निर्यातक अरब लीग से जुड़े देशों में कंटेनर भेजने से कतरा रहे हैं। वहीं जिन लोगों ने कंटेनर भेज दिए हैं, वे माल के एवज में मिलने वाले भुगतान को लेकर चिंतित हैं।
Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार

Firozabad local news : ऑन ड्यूटी लोको निरीक्षक को सहायक लोको पायलटों ने पीटा
Firozabad local news : 600 करोड़ की चोट खा चुका कांच कारोबार, अब सीरिया में अशांति से सहमा
farrukhabad local news : फिरोजाबाद में हिस्ट्रीशीटर की 25.60 लाख की संपत्ति कुर्क, जानलेवा हमले और मारपीट मामले में 13 मुकदमे हैं दर्ज
farrukhabad local news : तहसील में लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, एसडीएम बोले- जांच के बाद निलंबित किया जाएगा
farrukhabad local news : स्वामी प्रसाद मौर्य ने सरिता शाक्य के पुत्रों को दिया आशीर्वाद
UP Crime: पांच लाख के लिए गर्भवती पत्नी को दिया तीन तलाक, घर से निकाला...पति की क्रूरता सुन पुलिस के उड़े होश
Fatehpur local news : यूपी में बुलडोजर एक्शन, आठ अस्थाई दुकानें हटाई; राजस्व व पुलिस टीम ने की कार्रवाई