pratapgarh local news : महाकुंभ में विदेशी मेहमानों का होगा अमृत फल से स्वागत, है गुणों का खजाना
By Satish Kumar
On
प्रतापगढ़। जनवरी माह से गंगा की धरा पर महाकुंभ का आगाज होगा। देश ही नहीं विदेश के भी लोग इसके साक्षी बनेंगे। इस बार के महाकुंभ को यादगार बनाने की कवायद चल रही है।
खासकर अमृत फल यानी आंवले से विदेशी मेहमानों का स्वागत होगा। इसको लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई हैं। आंवले के उत्पाद तैयार करने पर अधिक जोर है।
Read More Jalaun local news : जालौन की घटना चौंका देगी, बकरी के बच्चों का गला काटकर धड़ चुरा ले गए, सिर फेंक गए
आंवला गुणों का खजाना
अमृत फल यानी आंवले से जनपद की पहचान है। आंवला गुणों का खजाना है। यहां पर आंवले से तैयार होने वाले उत्पाद मुरब्बा, लड्डू, बर्फी, कैंडी, चूरन, चटनी, अचार, सिरका आदि की अधिक मांग भी है। देश विदेश के कोने-कोने तक आंवले का उत्पाद डिमांड पर भेजा जाता है।जनवरी माह में प्रयागराज में महाकुंभ में आंवले का उत्पाद धूम मचाएगा। इस बार महाकुंभ में आंवले के उत्पाद की छह स्टाल लगेंगी।
इसके पीछे मंशा यह है कि एक ओर जहां विदेशों में भी आंवले की ब्रांडिंग हो, वहीं दूसरी ओर उत्पाद की अधिक मांग से आय में बढ़ोतरी हो सके। साथ ही इसकी मांग अधिक बढ़ने से तमाम लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा।
आंकड़े
- 175 से अधिक उद्यमियों को मिला ओडी-ओपी का लाभ
- 52 आवेदकों ने किया है ओडी-ओपी के लिए आवेदन
- 01 करोड़ रुपये से अधिक मिल चुकी है सब्सिडी
- 02 करोड़ से अधिक की किसानों की बाग से आमदनी
- 3150 श्रमिकों को आंवला तोड़ने का मिला रोजगार