Jalaun local news : जालौन की घटना चौंका देगी, बकरी के बच्चों का गला काटकर धड़ चुरा ले गए, सिर फेंक गए
जालौन ! अभी तक आपने चोरों को घर से सोने-चांदी की ज्वेलरी और नगदी चुराते हुए जरुर सुना और देखा भी होगा लेकिन यूपी के जालौन में चोरों की ये करामात आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी। यहां पर एक पशुपालक ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि देर चोरों ने उसके घर धावा बोला और बाड़े का दरवाजा तोड़कर वहां से बकरियों को अपने वाहन में भरकर ले गए। इतना ही नहीं जब बकरियों के बच्चों ने शोर मचाया तो चोरों ने पकड़े जाने के डर से 7 बच्चों की गर्दन काट दी और उनके धड़ों को कार में लादकर फरार हो गए।
दरअसल पूरा मामला, जालौन कोतवाली क्षेत्र का है यहां के ग्राम करनपुरा निवासी सुरेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उसके पास 22 बकरियां व उनके 11 बच्चे थे। बीती देर रात में घर के पास बने पशुबाड़े में बकरियों व उनके बच्चों को बंद कर घर आ गया था।
सर्द रातों में बढ़ जाती है चोरी की घटनाएं
सर्द रातों का फायदा उठाकर चोर शहर ही नहीं गांवों में भी अपनी धमाचौकड़ी मचाना शुरु कर देते हैं और बड़े वाहनों का सहारा लेकर पशु चोर इस तरह की वारदातों को अंजाम देते हैं। बकरी चोरी की घटना के वक्त चोरों ने पहले बाड़े का दरवाजा तोड़ा और वहां से बकरियों को ले जाना शुरु कर दिया। जब कार लेकर वह जाने लगे तो पड़ोसियों ने आवाज सुनकर फोन से पशुपालक को इस बात की जानकारी दी।
जब तक वह बाहर निकला दोनों कार उसकी बकरियों को लेकर अलग-अलग दिशाओं में चली गईं। पशुपालक के आने के बाद बाड़े में उसे बकरियों के बच्चों की गर्दन कटी हुई मिली। इस मामले में शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है।