Jalaun local news : UP Crime: 4500 रुपये उधारी नहीं लौटाने पर दोस्त की हत्या...सिर पर ईंट मारी, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
युवक की सिर कूचकर हत्या की थी
रेंढ़र थाना क्षेत्र के ग्राम गड़ेरना निवासी 25 वर्षीय गौरव तिवारी उर्फ रानू पुत्र रामदत्त तिवारी की बंगरा के राजकीय इंटर कॉलेज के बीच मैदान में सोमवार की रात को पत्थर से सिर कूच कर हत्या कर दी गई थी। मंगलवार को सूचना सीओ रामसिंह, थाना प्रभारी पप्पू सिंह व फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच की थी।शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले
जीआइसी के मैदान में गौरव का शव मुंह के बल पड़ा मिला था। उस समय उसके शरीर पर सिर्फ पैंट थी। सिर को पत्थर से कुचला गया था और सिर के पास ही पत्थर व दो सोने की जंजीर पड़ी मिली थीं। पास में ही बाइक खड़ी। युवक के शरीर में कई चोटों के निशान भी थे। पुलिस ने मृतक युवक के मोबाइल फोन की लोकेशन व काल डिटेल के आधार पर गांव के ही उसके दोस्त गौतम द्विवेदी को हिरासत में लिया तो राजफाश हुआ कि उसी ने उसकी हत्या की थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोपालपुरा रोड पर गढ़ा रामपुरा तिराहा के पास से हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया। जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पूरा घटनाक्रम स्वीकार कर लिया।
4500 रुपये को लेकर हुई थी कहासुनी
हत्यारोपित गड़ेरना गांव निवासी गौतम द्विवेदी ने बताया कि वह तमिलनाडु के मदुरई में रहकर काम करता था। दीपावली पर्व पर घर आया था। इसी दौरान उसने गौरव को 4500 रुपये उधार दिए थे। उसे 20 नवंबर को वापस मदुरई जाना था। जब उसने गौरव से रुपये मांगे तो उसने एक दो दिन में देने की बात कही थी। पांच दिन पहले भी उसका गौरव से विवाद हो गया था, जिसकी वजह से वह उससे रंजिश मानने लगा था। सोमवार को उसने गौरव से कहा कि उसे रुपये आज ही चाहिए, क्योंकि उसे बुधवार को वापस जाना है।
इस पर गौरव ने कहा कि था कि वह बंगरा से एटीएम से रुपये निकालकर ला रहा है। गौतम भी उसके साथ बंगरा आ गया। जब गौरव ने रुपये निकाले तो दोनों राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में चले गए, जहां गौरव तिवारी ने अपने बाइक को बैग से एक लोहे की रॉड निकाली और उसे मारने लगा। जिस पर उसने गौरव के मुंह में मुक्का मार दिया, जिससे उसके मुंह से खून आने लगा और वह पास में पड़े ईंटा के पास गिर पड़ा। इस पर मुझे लगा कि वह घर जाकर शिकायत करेगा तो उसने उसी पत्थर से गौरव के सिर में दो बार कर दिए, जिससे उसकी मौत हो गई।
उरई शर्ट लेने आया था हत्यारोपित
इसके बाद वह मौके से भाग गया। उसकी शर्ट भी खून से खराब हो गई थी। इसके बाद वह उरई आया और उसी कलर की एक नई शर्ट खरीदकर वापस गांव चला गया था। साथ ही शर्ट रास्ते में फेंक दी थी। पुलिस ने खून से सनी शर्ट बरामद कर युवक पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपित के पास से एक मोबाइल, रक्त रंजित कपड़े व बाइक बरामद की है।
इस संबंध में एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि बंगरा के राजकीय इंटर कालेज के मैदान में युवक की सिर कुचला शव मिला था। पुलिस की टीम ने 24 घंटे में ही हत्यारोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसने 4500 रुपये न देने पर उसकी हत्या कर दी थी।