hathras local news : शादी के लिए चूड़ियां लेकर लौटी महिला को युवकों ने सुंघाया रुमाल, होश आया तो थाने पहुंच सुनाई आपबीती!
By Satish Kumar
On
सिकंदराराऊ। कस्बा में बदमाशों ने एक महिला को ठगी का शिकार बनाया और उसके आभूषण और नगदी ले गए। बदमाशों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए हैं।
यह है पूरा मामला
सिकंदराराऊ के तहसील रोड निवासी प्रेमलता पत्नी संतोष कुमार एक शादी समारोह में जाने को लेकर चूड़ी की दुकान से चूड़ियां लेकर अपने घर लौट रही थी। जब वह पंत चौराहे के निकट पेट्रोल पंप के समीप पहुंची, तभी पीछे से एक ठग ने उनसे कहा कि यहां पर भोले बाबा का मंदिर कहां पर है?
यहां ठग और उसका एक साथी महिला के पहने हुए सोने के कुंडल, गले में पहनी हुई चैन, हाथ में पहने हुई अंगूठी उतर वाली और इसके साथ ही पर्स में रखे हुए दो हजार रुपये भी निकलवा लिए। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में उनके चेहरे भी कैद हो गए हैं।
प्रेमलता ने अपने परिवार के लोगों को इस घटना की जानकारी दी और पुलिस से भी मामले की शिकायत की है। बुधवार को पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दी। सिटी इंचार्ज मनु यादव का कहना है कि सीसीटीवी में मिले फुटेज आधार पर मामले की जांच कर रही है।
जबरन साइन अंगूठा लगवाने का आरोप
इस पर उन्होंने इस व्यक्ति को मंदिर का रास्ता बता दिया। इसी दौरान ठग महिला से कहने लगे कि आपके पैर में दर्द है, इसे ठीक देंगे, इसके बाद शातिरों ने उन्हें रुमाल से कुछ सुंघा दिया, इससे वह थोड़ा सा अचेत हो गईं और एक दुकान के बाहर कुर्सी पर जाकर बैठ गईं।कस्बा पुरानी रंजिश के चलते मारपीट के दौरान लगाया जबरन साइन अंगूठा लगवाने आरोप। मुरसान रहने वाले संतोष शर्मा ने बताया उनका मुरसान के चीनी विक्रेता शिव काफी समय से विवाद चला था।
वहीं, आज चीनी विक्रेता अपने साथ तीन-चार युवकों को लेकर आया और आते ही संतोष शर्मा के साथ मारपीट करने लगा। और वही जबरन ब्लैक पेपर पर साइन करा ओर अंगूठा लगवा कर ले गया और मारपीट के दौरान जान से मार देने की धमकी चीनी विक्रेता द्वारा संतोष शर्मा को दी।
मारपीट में संतोष शर्मा घायल हो गया। पीड़ित ने मारपीट के आरोपी और वह अन्य के खिलाफ कोतवाली मुरसान में तहरीर दी है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।