hathras local news : विवाहिता का पीछा कर रहे युवक को लोगों ने पकड़कर धुना, जूते भी बरसाए; लड़की को भगाने के आरोप में दूसरा पिटा
यह है पूरा मामला
शहर के मोहल्ला रमनपुर निवासी एक विवाहिता का पिछले कई दिन से एक युवक पीछा कर रहा था। इस विवाहिता ने इसकी शिकायत अपने परिवार के लोगों से कर दी। इस पर इस विवाहिता के परिजनों ने इसको पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई शुरू कर दी। कुछ लोगों ने उस पर पर जूते भी बरसाए। यह युवक निकट के ही गांव का रहने वाला था और अपनी सफाई भी देता रहा, लेकिन लोगों को यकीन नहीं हुआ। इस दौरान यह युवती भी आ गई।इस युवक को मोहल्ले में फिर न आने और कड़ी चेतावनी देकर वहां से जाने दिया गया। इलाका पुलिस का कहना है कि मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत आने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लड़की के परिवार के लोगों ने युवक से की मारपीट, हालत गंभीर
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र में मथुरा रोड पर लार्ड कृष्णा स्कूल के पास मंगलवार की रात कुछ युवकों ने एक युवक को पकड़ लिया और उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाद हमलावर वहां से चले गए। युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव से चार दिन पूर्व एक लड़की गायब हो गई। एक युवक पर आरोप है कि वह इस लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। परिवार के लोग इस लड़की को तलाश रहे थे।
मंगलवार की रात आरोपी युवक इन लोगों को मिल गया और इन लोगों ने इस युवक की जमकर धुनाई शुरू कर दी। मौके पर हंगामा खड़ा हो गया। युवक को पीट-पीट कर अधमरा कर हमलावर वहां से भाग गए।
सूचना मिलने पर पुलिस और युवक के परिवार के लोग भी वहां पहुंचे। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद गंभीर हालत में उसे वहां से अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।
घायल युवक शिव के परिजनों ने हमलावरों के विरुद्ध थाना कोतवाली हाथरस गेट में तहरीर दी है। कोतवाल शिव कुमार शर्मा ने बताया मामले में मारपीट का अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।