hathras local news : हाथरस में शादी की खुशियां मातम में बदलीं, शादी से पहले ही उठी दूल्हे की अर्थी; परिवार में मची चीत्कार
हाथरस गेट क्षेत्र के गांव भाेजपुर निवासी शिवम कंप्यूटर शिक्षक था। वह संविदा पर कार्यरत था। रविवार को घर पर भात और मंडप रखने की रस्म थी। रिश्तेदार और गांव के लोग जमा थे। सब कुछ खुशी-खुशी हुआ।
अचानक से जमीन पर गिर गया युवक
खाना खाने के बाद जैसे ही शिवम अपने कमरे में गया वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा। स्वजन कुछ समझ नहीं पाए। उसे आनन-फानन जिला अस्पताल लेकर आए। यहां डाक्टरों ने सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हुए। दूल्हे की मौत के बाद शादी की तैयारियां धरी रह गईं। आगरा से लड़की पक्ष के लोग भी यहां पहुंच गए। अंतिम संस्कार के लिए उसकी अर्थी उठी तो हर आंंख नम हो गई।
वायरल बुखार का प्रहार, एक महिला सहित दो की मौत
वायरल बुखार का प्रकोप थम नहीं रहा है। प्रतिदिन इसकी चपेट में आकर लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। रविवार को हाथरस जंक्शन में वृद्ध व हसायन में एक महिला की मौत हो गई। उपचार के अभाव में लोगों की जान जा रही हैं। सरकारी चिकित्सालयों में समुचित प्रबंध नहीं होने से लोग निजी चिकित्सालय जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग भी इस ओर कोई कारगर कदम नहीं उठा रहा है।
मौसम बदलने के साथ बीमारियां भी बढ़ गई हैं। इन दिनों वायरल बुखार चल रहा है। मच्छरों के प्रकोप से बुखार के साथ मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया के रोगी बढ़ गए हैं। बागला जिला संयुक्त चिकित्सालय में ओपीडी में हजारों मरीज प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। यहां भी चिकित्सकीय सुविधाओं के समुचित प्रबंध नहीं हैं। चिकित्सकों की संख्या कम होने से ओपीडी में घंटों इंतजार मरीजों को करना पड़ता है। जांच से लेकर दवाओं के इंतजाम नहीं है। बुखार के चलते हाथरस जंक्शन कस्बा में 60 वर्षीय एक वृद्ध ने दम तोड़ दिया। कई दिनों से इनका उपचार चल रहा था।
महिला की मौत
कस्बा के मौहल्ला किला खेड़ा में बुखार आने पर गलत उपचार के कारण एक 20 वर्षीय रेखा पत्नी पप्पू कश्यप नामक महिला की मौत हो गई। इसका उपचार हसायन के एक प्राइवेट चिकित्सक से कराया गया था। स्वजनों का आरोप है कि यहां पर हालत बिगड़ने के बावजूद भी चिकित्सक ने अन्य चिकित्सक को दिखाने की सलाह तक नहीं दी। स्वजन गंभीरावस्था में महिला का हाथरस लाए तो यहां चिकित्सकों ने आगरा या अलीगढ़ ले जाने की सलाह दी। जिसे आगरा ले जाते समय बुखार से पीड़ित महिला की रास्ते में ही मौत हो गई।