Basti News: विद्युत उपकेंद्र में घुसा सांप, मचा हड़कंप; 10 घंटे तक ठप रही बिजली
By Satish Kumar
On
बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सांप की वजह से 10 घंटे बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। विद्युत उपकेंद्र कप्तानगंज के कंट्रोल रूम में शनिवार की रात करीब 12 बजे एक सांप के घुस जाने से खजुहा व माइक्रोवेव फीडर की आपूर्ति रात 12.20 से सुबह 10:30 बजे तक प्रभावित रही। विद्युत उपकेंद्र के कंट्रोल रूम में अलग-अलग फीडर के लिए आपूर्ति हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित है।
बीती रात नियंत्रण कक्ष के पिछले हिस्से बसवार से एक सांप घुस गया जो सीधा खजुहा फीडर को संचालित करने वाली मशीन में चला गया । इसके चपेट में आने से वह तो जल कर मर गया, लेकिन उसके जलने से उठे धुएं से आए कार्बन के चलते खजुहा और माइक्रोवेव फीडर की आपूर्ति प्रभावित हो गई।
दोनों फीडर के प्रभावित होने के करीब 100 गांव की बिजली प्रभावित रही। सुबह विद्युत आपूर्ति न होने से लोगों को रोजमर्रा के काम निपटाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। विद्युत केंद्र में सांप घुसने की चौथी घटना है। इससे पहले तीन बार ऐसी घटना हो चुकी है। लेकिन इसके रोकथाम के लिए अभी तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया जा सका है।
मौके पर मौजूद परिचालक आज्ञाराम वर्मा और सुशील ने जिम्मेदारों को सूचना दी। पहुंचे टेक्नीशियन ने यंत्रों की विधिवत सफाई शुरू की जिसमें लगभग छह घंटे का समय लग गया। मशीन में घुसे सांप को निकालने के लिए धर्म सिंह पुर के सपेरे बासुदेव उर्फ छटकी का सहारा लिया गया।अवर अभियंता राजित राम ने बताया कि सांप के फीडर मे घुसने के कारण उसके जलने से मशीनों में जो कार्बन आया था उसके कारण विद्युत आपूर्ति कुछ देर प्रभावित जरूर हुई थी, लेकिन अब आपूर्ति बहाल कर दी गई है । ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है कि अब फिर घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए ।
Read More Ballia News: अनुभव को बता रहे किसान की बोलते-बोलते मौत, बीच कार्यक्रम में पड़ा था दिल का दौरा
ग्रामीणों ने खड़ंजा उखाड़ने का लगाया आरोप
विक्रमजोत विकास क्षेत्र के शंकरपुर ग्राम पंचायत के कुछ ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी हर्रैया को प्रार्थना पत्र देकर दीवार बनाने के लिए चकमार्ग पर लगे खड़ंजा को उखाड़ने की शिकायत की है। राजेश, शोभाराम, श्याम नरायन, किशन, मुराली देवी आदि का आरोप है कि गांव में काली माता के स्थान से बीपत के घर तक चकमार्ग पर लगे खड़ंजे को गांव के राम चंदर, उनके बेटे बृजेश व उनके एक रिश्तेदार दीवार की नींव बनाने के लिए उखाड़ दिया। वे दीवार खड़ी कर रास्ता बाधित करना चाहते हैं।बताया कि करीब 20 वर्ष पहले इस चकमार्ग पर सरकारी निधि से खड़ंजे का निर्माण कराया गया था। उपजिलाधिकारी हर्रैया ने थानाध्यक्ष छावनी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है