Ballia News: अनुभव को बता रहे किसान की बोलते-बोलते मौत, बीच कार्यक्रम में पड़ा था दिल का दौरा
जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि वह अपने अनुभव को बता रहे थे कि अचानक गिर पड़े। बताया कि पहले दिन भी वह कार्यक्रम में आए थे। दूसरे दिन उन्हें अनुभाव को साझा करने को कहा गया था।
नहाने गए युवक की नदी में डूबने से मौत
फेफनाI थमनपुरा गांव के सामने शुक्रवार को नहाने गए युवक की गंगा नदी के छाडन में डूबने से मौत हो गई। नरही गांव निवासी अमन पासवान अपने ननिहाल थमनपुरा में नाना मनजीत पासवान के यहां रहकर पढ़ाई करता था।
वह शुक्रवार की देर शाम गांव के कुछ लड़कों के साथ नदी में नहाने गया था। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देख साथ के लड़कों ने शोर मचाया और बाहर निकाला।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी बृजमोहन सरोज ने बताया कि युवक की हालत नाजुक होने के कारण उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर गया।
पति के दरवाजे पर मासूम बच्चे के साथ घंटों बिलखती रही विवाहिता
बेल्थरा रोड। बेल्थरा रोड नगर से सटे सोनडीह मोड़ के पास शुक्रवार को एक महिला अपने पति के दरवाजे पर मासूम बच्चे के साथ घंटों बिलखती रही। तमाम कोशिश के बाद पति ने दरवाजा नहीं खोला।
विवाहिता ने पीआरवी पुलिस को भी बुलाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए महिला को सीयर पुलिस चौकी पर भेज दिया। इसे लेकर देर तक परिजनों का मान मनौवल करते रहे।
ससुराल वाले विवाहिता महिला के साथ कोर्ट में चल रहे पारिवारिक वाद के लंबित होने का हवाला देकर घर में प्रवेश नहीं कराने की जिद पर अड़े थे। जबकि महिला अपने पति के साथ रहना चाहती है।