ballia local news : यूपी में बेटियों को मिलते हैं 20 हजार रुपये, कई नहीं जानते इस खास योजना के बारे में; ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

On

बलरामपुर। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों का घर बसाने के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में शादी अनुदान योजना संचालित है। योजना के तहत बेटियों को 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। चालू वित्तीय वर्ष में 382 बेटियों को योजना का लाभ देने का लक्ष्य मिला है। इसके सापेक्ष 189 बेटियां लाभान्वित हो चुकी हैं। विभाग के पास 27 आवेदन लंबित हैं। योजना का लाभ लेने के लिए एक लाख तक वार्षिक आय वाले व्यक्ति विभाग के पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 

311 ने किया आवेदन

शादी अनुदान योजना का लाभ पाने के लिए 311 व्यक्तियों ने आवेदन विभाग में अभी तक किया है। इसमें 284 आवेदनों का विभाग ने सत्यापन कर लिया है। इसमें से सत्यापन के दौरान अभिलेख में त्रुटियां मिलने पर 75 आवेदन निरस्त कर दिए गए। सत्यापन में पात्र आवेदन पाए जाने में से 189 बेटियों को योजना का लाभ दिया जा चुका है। 20 आवेदन स्वीकृति के लिए शासन स्तर पर लंबित है। बचे 27 आवेदनों का विभाग, ब्लाक व तहसील स्तर से सत्यापन किया जा रहा है।

सामूहिक विवाह अब 14 व 23 को

हरदोई: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विकास खंडवार आवेदन कर्ताओं के सामूहिक विवाह की तिथियां तय कर दी गई हैं। समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के आयोजन के लिए आइटीआइ परिसर का चयन किया गया है। निर्धारित तिथियों पर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में भव्य आयोजन में उपहारों के साथ बेटियों की विदाई की जाएगी।
 
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया वर एवं वधुओं की सुविधा को देखते हुए अब 14 नवंबर को सुरसा, बावन, टड़ियावां, अहिरोरी, हरियावां, टोंडरपुर, पिहानी, शाहाबाद, भरखनी, हरपालपुर, सांडी विकास खंडों के साथ हरदोई, शाहाबाद, पिहानी व सांडी नगर पालिका एवं गोपामऊ व पाली नगर पंचायत की बेटियों का विवाह संपन्न करवाया जाएगा।
 
23 नवंबर को बिलग्राम, मल्लावां, माधौगंज, भरावन, कोथावां, संडीला, बेहंदर, कछौना विकास खंड के साथ संडीला, बिलग्राम, मल्लावां कछौना पतसेनी नगर पालिका एवं माधौगंज, कुरसठ बेनीगंज नगर पंचायत के जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न करवाया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाकांत ने बताया जनपद को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 1928 जोड़ों का विवाह करवाने का लक्ष्य मिला है। प्रयास किया जाएगा अधिक से अधिक जोड़ों का विवाह संपन्न करवाया जाए।
Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार

bahraich local news : नाबाल‍िग से दुष्‍कर्म करने वाले युवक न‍िति‍न भुजवा को 10 साल की सजा, कोर्ट ने लगाया एक लाख रुपये का जुर्माना
bahraich local news : खड़ी ट्रक से टकराई बस, एक यात्री की मौत, 11 घायल
basti local news : बस्‍ती मंडल में कोहरे का कहर: रेलिंग से टकराकर कार पलटी, ट्रेलर-रोडवेज बस में भिड़ंत; बाल-बाल टला बड़ा हादसा
Basti News: विद्युत उपकेंद्र में घुसा सांप, मचा हड़कंप; 10 घंटे तक ठप रही बिजली
basti local news : बस्ती में बोले सीएम योगी, पूर्वांचल के लिए वरदान है कर्मा देवी समूह
Ballia News: अनुभव को बता रहे किसान की बोलते-बोलते मौत, बीच कार्यक्रम में पड़ा था दिल का दौरा
UP News: वाराणसी-छपरा पैसेंजर ट्रेन से 750 अवैध कारतूस संग युवती गिरफ्तार, दो लोगों की तलाश जारी