Raebareli News : शिक्षकों के बेहतर काम करने पर मिली शोहरत

On

रायबरेली। अमावां ब्लॉक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, ग्राम प्रधानों, स्थानीय प्राधिकारी व जनप्रतिनिधियों की संगोष्ठी का आयोजन बीआरसी परिसर में किया गया। बैठक में बेसिक शिक्षा की योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी अमावां संदीप सिंह और विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी राममिलन यादव रहे।

प्रभारी खण्ड शिक्षाधिकारी राम मिलन यादव ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों की तस्वीर अब पूरी तरह से बदल चुकी है। सरकार के 19 पैरामीटर को पूरा करने में ग्राम प्रधानों का बहुत ही बड़ा योगदान रहा है। कायाकल्प में बेहतर काम करने वाले पांच ग्राम प्रधानों को सम्मानित करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज ग्राम प्रधान सारीपुर सहदेव, दाउदनगर के इंद्रजीत सिंह, बावन बुजुर्ग बल्ला के प्रतिनिधि पंकज गुप्ता, सिधौना के राम सनेही और कोडरस बुजुर्ग की प्रधान रामावती को सम्मानित किया गया है। उन्होंने संगोष्ठी में सभी प्रधानों से शिक्षण व्यवस्था को और बेहतर बनाने की बात कहीं।

Read More Jalaun local news : जालौन की घटना चौंका देगी, बकरी के बच्चों का गला काटकर धड़ चुरा ले गए, सिर फेंक गए

खण्ड विकास अधिकारी संदीप सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों को चमाने के प्रयास में हम लोगों की तरफ से बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि आप लोगों के बेहतर शिक्षण से ही परिषदीय विद्यालय की वास्तव में तस्वीर बदल सकती है। एक बेहतर शिक्षण योजना से बच्चों को हम लोगों को पढ़ाना चाहिए। बच्चों के साथ में जितना अधिक भावात्मक लगाव रखेंगे उतना ही बेहतर रहेगा। ग्राम प्रधानों से उन्होंने गांव की शिक्षा समिति को एक्टिव करने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि आपके हस्तक्षेप और सहयोग से ही विद्यालयों की तस्वीर और बदल सकती है। जैसे अपने देश का नाम आईआईएम और आईआईटी के साथ छात्र रोशन करते हैं वैसे ही आपके गांव का नाम इन्हीं विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे रोशन करेंगे।

Read More Deoria local news : IIT मद्रास के साथ गुरुकुल मिशन स्कूल की साझेदारी, AI और डाटा साइंस में निपुण हुए विद्यार्थी

संगोष्ठी के दौरान प्राथमिक विद्यालय सिधौना, मंचितपुर और हिलगी के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। हिलगी के बच्चों की तरफ से एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का संचालन नोडल शिक्षक बल्ला नीरज कुमार ने किया। 

Read More farrukhabad local news : फिरोजाबाद में हिस्ट्रीशीटर की 25.60 लाख की संपत्ति कुर्क, जानलेवा हमले और मारपीट मामले में 13 मुकदमे हैं दर्ज

बैठक में ग्राम प्रधान के ब्लॉक अध्यक्ष ऋषि सिंह, अमरजीत, वीरेंद्र कुमार, श्रीकांत सिंह, एआरपी जेपी रावत, सलाउद्दीन अंसारी, डॉ0 एसएस श्रीवास्तव, अब्दुल मन्नान, शैल कुमारी, अशोक प्रियदर्शी, सुरेश सिंह, बृजेंद्र कुमार, शशि प्रकाश श्रीवास्तव, सूर्य प्रकाश, रणविजय सिंह, राजेश सिंह, संतन श्रीमौली, रामेश्वर नाथ, राजेन्द्र यादव, माता बदल कश्यप, शालिनी, दीप्ति सिंह, शारिक अनवर, आशीष, ऊषा देवी, इशरतजहां, सना आफरीन, मनीषा सिंह, बीनू सिंह, अंजलि, साक्षी शर्मा, संगीता, राखी वर्मा, मनीषा, ज्योति, बबीता, शोभना, श्रीकांत, कमल सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

Follow Aman Shanti News @ Google News