farrukhabad local news : फिरोजाबाद में हिस्ट्रीशीटर की 25.60 लाख की संपत्ति कुर्क, जानलेवा हमले और मारपीट मामले में 13 मुकदमे हैं दर्ज
By Satish Kumar
On
फिरोजाबाद। दक्षिण क्षेत्र के कटरा पठानान निवासी गैंग लीडर और हिस्ट्रीशीटर साजिद खान की 25.60 लाख रुपये से अधिक कीमत की संपत्ति को रविवार को कुर्क कर लिया गया। थाना उत्तर पुलिस ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में संपत्ति कुर्क की।
बता दें कि साजिद खान के खिलाफ 13 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं और वह इस समय जमानत पर बाहर है। पुलिस ने उसकी संपत्ति की कुर्की के लिए यह कार्रवाई की है, जो गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई।
Read More pratapgarh local news : महाकुंभ में विदेशी मेहमानों का होगा अमृत फल से स्वागत, है गुणों का खजाना