Deoria local news : IIT मद्रास के साथ गुरुकुल मिशन स्कूल की साझेदारी, AI और डाटा साइंस में निपुण हुए विद्यार्थी
By Satish Kumar
On
देवरिया। आइआइटी मद्रास के सहयोग से गुरुकुल मिशन स्कूल ने नई शिक्षा नीति के कौशल विकास के तहत देवरिया जिले में एक अनूठी पहल की है। इस कोर्स के तहत डाटा प्रबंधन, विश्लेषणात्मक सोच और मशीन लर्निंग के शुरुआती स्तर की जानकारी दी जा रही है।
छात्रों को डिजिटल माध्यमों और तकनीक की जानकारी देना 21वीं सदी के कौशल में उन्हें दक्ष बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है। जिसके तहत कक्षा 11 वीं के एक दर्जन विद्यार्थियों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(एआइ)और डाटा साइंस में दक्ष हुए हैं। अब वह विद्यार्थी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग अपनी पढ़ाई में कर रहे हैं।
नई शिक्षा नीति के तहत आइआइटी मद्रास से गुरुकुल मिशन स्कूल प्रशासन ने दो माह पहले अगस्त में संपर्क किया। उसके बाद चुनिंदा 12 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया। जिसमें आइआइटी मद्रास को सभी विद्यार्थियों को 500 रुपये शुल्क देना पड़ा। फिर इन विद्यार्थियों की आनलाइन पढ़ाई कम्यूटर लैब में हर रोज अतिरिक्त दो घंटे दी गई।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(एआइ)और डाटा साइंस का प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थियों श्रेयांश दीक्षित, सिमरन कुशवाहा, आस्था तिवारी, आराध्या शाही, संजना मौर्या, प्रेयशी मिश्रा, जान्हवी मिश्रा, उत्कर्ष यादव, अनुष्का गुप्ता,खुशी यादव, श्रेया यादव, सृष्टि दीक्षित, शामिल हैं।