Aligarh News : फर्रुखाबाद जज को हथियारबंद बदमाशों ने घेरा
Aligarh News ! पश्चिमी यूपी के कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी को उम्र कैद की सजा सुनाने वाले फर्रुखाबाद में तैनात विशेष न्यायाधीश को कार सवार बदमाशों ने अलीगढ़ में हथियारों के बल पर घेरने की कोशिश की। जज ने अलीगढ़ हाईवे की थाना खैर की सोफा चौकी के सामने गाड़ी रोककर अपनी जान बचाई। उधर मामले की जानकारी पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विशेष न्यायाधीश डॉ. अनिल कुमार सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। विशेष न्यायाधीश का कहना है कि वह 29 अक्टूबर को फर्रुखाबाद से नोएडा जा रहे थे। घटना शाम करीब 7:50 बजे की है, जज अपनी कार से अलीगढ़ के थाना खैर के गोमत चौराहे से जट्टारी की तरफ बढ़े। इसी दौरान सफेद बोलेरो रंग की गाड़ी ने उनका पीछा शुरू कर दिया। गाड़ी में पांच लोग सवार थे जिन्होंने हथियार दिखाकर जज की गाड़ी को रोकने की कोशिश की।
गालियां देकर हथियारों से धमकाया
जज डॉक्टर अनिल कुमार सिंह का कहना है कि बदमाशों ने बोलेरो कार से कई बार उनकी गाड़ी को रोकने की कोशिश की। इस दौरान बदमाशों ने भद्दी-भद्दी गालियां दी और हथियार दिखाकर डराया, लेकिन जैसे ही वह थाना खैर की सोफा चौकी पर पहुंचे तो उन्होंने अपनी गाड़ी को चौकी के आगे रोक दिया। इस पर बदमाश बोलोरो गाड़ी को वापस लेकर भाग गए।
जज को जान से मारने की कोशिश पर मची अफरातफरी
जज अनिल कुमार ने घटना के बाद चौकी प्रभारी सोफा, थाना प्रभारी और एसएसपी के पीआरओ को घटना की जानकारी दी। जज का कहना है कि बोलेरो सवार बदमाशों ने हथियारों के बल उनको धमकाने और जान से मारने की कोशिश की।
रिपोर्ट में कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी पर शक
घटना के करीब 10 दिन बाद मुकदमा पंजीकृत हुआ है। इसमें उन्होंने कहा है कि जब वह नोएडा की तरफ जा रहे थे तो उसे दौरान ना तो उनकी गाड़ी से कोई एक्सीडेंट हुआ ना ही कोई टकराया। जज का आरोप है कि अगर ऐसा होता तो कोई यह घटना करने की कोशिश भी कर सकता था। इसी के चलते उन्होंने सुंदर भाटी गैंग पर उनकी हत्या करने की कोशिश करने का शक जताया है।
अप्रैल 2021 को सुंदर भाटी को गैंग सहित सुनाई थी सजा
जज अनिल कुमार सिंह का कहना है कि वह गौतमबुद्ध नगर कोर्ट में अपर सत्र न्यायाधीश थे। सुंदर भाटी और उसकी गैंग पर कभी दोषसिद्ध नहीं हुए थे। जज का कहना है कि उन्होंने पहली बार 5 अप्रैल 2021 को सपा नेता हरेंद्र नागर और उनके गनर की हत्या के मामले में सुंदर भाटी और उसके गैंग के 10 अन्य सदस्यों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। जज ने शक जताया है कि इसी का बदला लेने के लिए हत्या की साजिश रची गई हो।
अलीगढ़ नंबर प्लेट की गाड़ी में थे बदमाश
जज अनिल कुमार सिंह ने दर्ज मुकदमे में सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी और उसके नंबर का भी जिक्र किया है। जज ने तहरीर के साथ बोलेरो के फोटो और नंबर UP 81 7882 का भी उल्लेख किया है। अब पुलिस घटना के संबंध में सीसीटीवी खंगाल रही है। एसएसपी का कहना है कि फोटोग्राफ में नंबर प्लेट स्पष्ट नहीं है। बीच के नंबर स्पष्ट नहीं हो रहे हैं।
पुलिस खंगाल रही सुंदर भाटी गैंग का अलीगढ़ कनेक्शन
जज अनिल कुमार की शिकायत और अलीगढ़ की गाड़ी नंबर होने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस अब सुंदर भाटी गैंग का अलीगढ़ से कनेक्शन की तलाश में जुट गई है। पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस जेल में बंद अपराधियों और शूटरों की भी पहचान कर रही है कि सुंदर भाटी गैंग से किन-किन का रिश्ता रहा है।
23 अक्टूबर को सोनभद्र जेल से रिहा हुआ सुंदर भाटी
सुंदर भाटी हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद 23 अक्टूबर को सोनभद्र जेल से रिहा हुआ है। इसके करीब छह दिन बाद ही अलीगढ़ के खैर थाने में विशेष न्यायाधीश को हथियारों के बल पर धमकाने और जान से मारने का शक जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पुलिस टीमें कर रही जांच
एसपी देहात का कहना है 29 अक्टूबर को फर्रुखाबाद के जज ने खैर थाना क्षेत्र में घटना होना बताया था। इस संबंध में कल ही तहरीर मिली है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की चार टीमें बना दी गईं हैं। गाड़ी का नंबर स्पष्ट न होने के कारण एक टीम को आरटीओ में लगाया गया है।