UP News: अलीगढ़ में भाजपा नेता पर मुकदमा दर्ज होने के विरोध में कोतवाली घेरी, दो घंटा तक धरना-प्रदर्शन
By Satish Kumar
On
Aligarh News ! भाजपा नेता विनय वार्ष्णेय पर रंगदारी में मुकदमा पंजीकृत होने के विरोध में रविवार देर शाम कार्यकर्ताओं का गुस्सा भड़क गया। बड़ी संख्या में भाजपाई गिरफ्तारी देने के लिए कोतवाली नगर पहुंचे और हंगामा करते हुए घेराव किया।
इस दौरान कोतवाली में प्रवेश के दौरान पुलिस से जमकर नोकझोंक व धक्कामुक्की हुई। इसके बाद भाजपाई थाने के अंदर धरने पर बैठ गए। यहां पुलिस-प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए पुलिस पर गलत कार्रवाई करने का आरोप लगाया। करीब दो घंटे बाद सीओ के समझाने पर शांत हुए।
तुर्कमान गेट हड्डी गोदाम चौराहा के जतिन की तहरीर पर पुलिस ने विनय के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था। इसमें आरोप था कि 28 अक्टूबर को जतिन गाड़ी से टकराकर गिर गए थे। तभी विनय वार्ष्णेय ने आकर जातिसूचक शब्द बोले और प्रतिमाह 20 हजार रुपये गाड़ी के डीजल के लिए मांगे। पलायन की भी धमकी दी। जबकि इससे पहले विनय के गनर की ओर से इस प्रकरण में मुकदमा पंजीकृत कराया जा चुका है। इसके चलते देर शाम भाजपाई बाबरी मंडी स्थित विनय वार्ष्णेय के आवास पर एकत्रित हुए।
विनय के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में कोतवाली पहुंचे और गिरफ्तारी देने पर अड़ गए। इसे देखते हुए देहलीगेट, रोरावर, सासनीगेट, बन्नादेवी, गांधीपार्क आदि थानों का पुलिस बल बुला लिया गया। पुलिसकर्मियों ने भाजपाइयों को समझाने का प्रयास किया, मगर एक न सुनी।
इसके बाद सीओ प्रथम अभय कुमार पांडेय आए, जिनकी विनय से तीखी नोकझोंक हो गई। कहा कि पुलिस ने कुछ दिन पहले एक युवक पर झूठा मुकदमा लिख दिया, जिसे बुरी तरह पीटा गया था। इसी तरह बाबरी मंडी के लोगों पर फर्जी मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस दबाव बनाने के लिए गलत मुकदमे पंजीकृत कर रही है।
गामा करते हुए भाजपाई थाने में घुसे और धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। विनय ने सीसीटीवी फुटेज के अलावा बैंक खातों की डिटेल भी दी। डीजल डलवाने के साक्ष्य दिखाए। कहा कि मेरे गनर के साथ बदतमीजी की गई थी। इसका मुकदमा पंजीकृत है। आरोपित ने तीन बार तहरीर बदली। तरह-तरह के आरोप लगाए।
इस मामले में लगातार फैसले का दबाव बनाया जा रहा था। न करने पर झूठा मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। काफी देर वार्ता के बाद सीओ की ओर से दो दिन में मुकदमा खत्म करने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद भाजपाई शांत हुए।
थाने के सामने फड़ लगाने का भी विरोध
भाजपाइयों ने थाने के सामने फड़ लगाने का विरोध किया। कहा कि इसके चलते पूरा रास्ता संकरा हो गया। आपातकालीन स्थिति में पुलिस भी यहां से नहीं निकल सकती। पुलिस रुपये लेकर फड़ लगवा रही है।Tags Aligarh Aligarh News Today Live Hindustan News Aligarh local news today live Aligarh local news today Aligarh News Today Dainik Jagran अमर उजाला अलीगढ़ न्यूज़ पेपर Today अलीगढ़ न्यूज़ आज तक Live दैनिक जागरण अलीगढ़ न्यूज़ पेपर टुडे pdf अलीगढ़ न्यूज़ वीडियो अमर उजाला अलीगढ़ न्यूज़ पेपर yesterday अमर उजाला अलीगढ़ न्यूज़ पेपर Today PDF