AMU में आरक्षण की उठी मांग; विश्वविद्यालय सर्किल की ओर बढ़े हिंदू छात्रों को पुलिस ने रोका, नोकझोंक हुई

On

 अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में मंगलवार को हिंदुत्ववादी छात्रों ने एससी, एसटी, ओबीसी और आदिवासियों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर सोमवार को पैदल मार्च किया। छात्र 'आरक्षण लागू करो' के नारे लगाते हुए तस्वीर महल से एएमयू सर्किल की ओर बढ़े।

 

हालांकि, एएमयू सर्किल तक पहुंचने से पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद छात्रों ने धरना दे दिया। पुलिस ने इलाके में बैरियर लगाकर छात्रों को आगे बढ़ने से रोका, जिसके बाद छात्रों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई। छात्र राजा महेंद्र प्रताप सिंह पार्क में धरने पर बैठे हैं।

सर्किल की ओर बढ़े छात्रों को पुलिस ने रोका

इस दौरान, छात्र नेताओं ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) को भारत के विभाजन के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि जैसे अन्य विश्वविद्यालयों में संविधान के तहत आरक्षण व्यवस्था लागू है, वैसे ही एएमयू में भी यह लागू होनी चाहिए। छात्र नेता कह रहे थे कि उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक आरक्षण की मांग पूरी नहीं की जाती। उन्होंने यह भी घोषणा की कि देशभर से समर्थन जुटाया जाएगा।

छात्रों ने लगाए 'जय श्रीराम' के नारे

प्रदर्शनकारियों ने 'भारत माता की जय' और 'जय श्रीराम' के नारे लगाए। मामला बढ़ता देख एसीएस द्वितीय संजीव मिश्रा भी पहुंचे, वे छात्रों के समझाने के प्रयास में जुटे हैं। छात्रों ने पीएम मोदी के नाम ज्ञापन उन्हें सौंपा। छात्र नेताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, उनका आंदोलन जारी रहेगा।
Follow Aman Shanti News @ Google News