AMU में आरक्षण की उठी मांग; विश्वविद्यालय सर्किल की ओर बढ़े हिंदू छात्रों को पुलिस ने रोका, नोकझोंक हुई
By Satish Kumar
On
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में मंगलवार को हिंदुत्ववादी छात्रों ने एससी, एसटी, ओबीसी और आदिवासियों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर सोमवार को पैदल मार्च किया। छात्र 'आरक्षण लागू करो' के नारे लगाते हुए तस्वीर महल से एएमयू सर्किल की ओर बढ़े।
हालांकि, एएमयू सर्किल तक पहुंचने से पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद छात्रों ने धरना दे दिया। पुलिस ने इलाके में बैरियर लगाकर छात्रों को आगे बढ़ने से रोका, जिसके बाद छात्रों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई। छात्र राजा महेंद्र प्रताप सिंह पार्क में धरने पर बैठे हैं।