UP News: मतगणना के चलते अलीगढ़ में रूट डायवर्जन, आज बौनेर तिराहे से एटा चुंगी चौराहे तक वाहनों पर बैन
एटा चुंगी चौराहा आने वाले सभी वाहनों पर लगा प्रतिबंध
कानपुर, एटा की तरफ से बौनेर तिराहा होते हुए एटा चुंगी चौराहा आने वाले समस्त प्रकार के भारी, कामर्शियल वाहन, रोडवेज बसें आदि प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन बौनेर तिराहा से परिवर्तित होकर निकलेंगे। आगरा, हाथरस की तरफ से आने वाले वाहन आगरा पुल के नीचे से, मथुरा की तरफ से आने वाले वाहन मथुरा पुल के नीचे से, सारसौल चौराहा से आने वाले वाहन सारसौल चौराहे से परिवर्तित होंगे।
अतरौली, नरौरा, रामघाट रोड से आने वाले वाहन अवंतीबाई चौराहा (अतरौली) से छर्रा, गंगीरी होते हुए कासगंज, एटा की ओर जा सकेंगे। जिन वाहनों को अतरौली चौराहे से अलीगढ़ की ओर आना है, वे छर्रा, गंगीरी, पनेठी हुए आएंगे। कमालपुर कट से एटा चुंगी चौराहे को आने वाले वाहन कमालपुर कट से हाईवे पर होकर निकाले जाएंगे। महेशपुर तिराहे से समस्त प्रकार के भारी वाहन क्वार्सी चौराहे की तरफ प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन एफएम टावर, नगला पटवारी बरौला बाइपास होते हुए सारसौल, नादापुल, पुराना बाइपास नाला रोड व नया बाइपास खेरेश्वर होते हुए निकलेंगे।
रूट परिवर्तन से निकलेंगे यहां के वाहन
नौरंगाबाद पुल डीएवी कॉलेज, नौरंगाबाद की तरफ से एटा चुंगी चौराहे की तरफ जाने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन दुबे का पड़ाव या रेलवे स्टेशन होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।