breaking news : डीएम ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
By Satish Kumar
On
रायबरेली ! जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी ठंड में घने कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने के दृष्टिगत ट्रैक्टर व अन्य व्यावसायिक वाहनों में रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाये जाने के साथ ही स्कूली वाहनों तथा सड़क के किनारे खड़े व्यावसायिक वाहनों में एवं पुल व चौराहों आदि रास्तों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप/स्टिकर लगाए जाए। उन्होंने वाहनों की चेकिंग आदि के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कोई भी वाहन अनफिट नहीं चलना चाहिए। ओवर लोडिंग वाहनों की समय समय पर चेकिंग की जाए। हिट एवं रन मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाए और प्रभावित को शीघ्र मुआवजा का उपलब्ध कराया जाए। ब्लैक स्पॉटो को चिन्हित कर उनकी मरम्मत करने, ट्रैफ़िक और गति सीमा संकेतक चिन्हों को लगाए जाए। स्पीड ब्रेकरों का निर्माण करते समय मानक का पूरा ख्याल रखा जाए जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ और परिवहन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Tags Raebareli News Breaking news in Hindi raebareli lok sabha Breaking News in India Today Raebareli raebareli local news breaking news aiims raebareli weather raebareli raebareli weather lucknow to raebareli distance raebareli pin code raebareli election result weather in raebareli raebareli to lucknow distance weather in raebareli 10 days all india institute of medical sciences raebareli temperature niper raebareli raebareli to ayodhya distance gold price today raebareli temperature raebareli nift raebareli raebareli ka mausam breaking news hindi breaking news today mp breaking news