सदन की कार्यवाही स्थगित, गूंजा पुलिस भर्ती का मुद्दा; लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर क्या बोले केजरीवाल?

On

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। वंदे मातरम गीत के साथ 15 मिनट देरी से विधानसभा सत्र की शुरुआत हुई। इस दौरान विभिन्न हादसों के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। दो मिनट का मौन भी रखा गया। सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित हो गई है।

 

Read More Breaking news in Hindi : जल निगम, पीडब्ल्यूडी और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

Read More Raebareli News : स्कॉलरशिप योजना अंतर्गत संस्थाओं के इंस्टिट्यूट के नोडल ऑफिसर के Bio/Face Auth की कार्यवाही तत्काल

सदन में अरविंद केजरीवाल कहा कि अभी-अभी मैं देख रहा था। वकील कह रहे थे कि सड़क पर हाथ में मोबाइल फोन ले जाना मुश्किल है। आप मोबाइल फोन लो जाओगे कोई ना कोई आपका मोबाइल छीन लेगा। दिल्ली में दुष्कर्म हो रहे हैं, मर्डर कर देते हैं। मैं यह एक अखबार लेकर आया हूं, दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर छपा हुआ है कि आपके पड़ोस में गैंगवार शुरू हो गए हैं।
 
केजरीवाल ने कहा ये लॉरेंस बिश्नोई कौन है, कैसे वह जेल में बैठ कर गैंग कैसे चला रहा है। इसके बारे में अमित शाह को बताना पड़ेगा। बिश्नोई गैंग, भाऊ ग्रैंड, गोगी गैंग, ऐसे दर्जन भर गैंग दिल्ली के अंदर सक्रिय हैं। कोई बता रहा था इन्होंने अपने एरिया बांट रखे हैं।
वहीं, अब सदन में दिल्ली पुलिस में रिक्त पड़े पदों के मुद्दे पर चर्चा शुरू हो गई है। सत्ता पक्ष ने चर्चा शुरू करते हुए कहा कि दिल्ली में दहशत का माहौल है, लोगों की हत्याएं हो रही हैं, फिरौती मांगी जा रही है। मगर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। अखबार अपराध की घटनाओं से भरे पड़े हैं।

 

Read More Breaking news in Hindi : जल निगम, पीडब्ल्यूडी और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

Read More Raebareli News : स्कॉलरशिप योजना अंतर्गत संस्थाओं के इंस्टिट्यूट के नोडल ऑफिसर के Bio/Face Auth की कार्यवाही तत्काल

कहा कि कल फिर दिल्ली में धमाका हुआ है। इसके बारे में लोग जानना चाहते हैं कि इसके पीछे किसका हाथ है। दिल्ली पुलिस में रिक्त पड़े हैं। दिल्ली पुलिस में 13507 पद रिक्त हैं, इन्हें भरे जाने की सदन में मांग उठी है। शाम चार बजे इसी मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल अपना वक्तव्य देंगे।
 
वहीं, स्पीकर और विपक्ष के विधायकों के बीच नोकझोंक हुई। स्पीकर ने उनके मुद्दों पर चर्चा कराने की अनुमति नहीं दी। नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता के साथ सभी भाजपा विधायकों ने वॉकआउट किया। सत्ता पक्ष के विधायक कुलदीप कुमार ने बस मार्शलों के मुद्दे पर अल्पकालिक चर्चा शुरू की।
 
(विधानसभा सत्र में जाती मुख्यमंत्री आतिशी। फोटो ध्रुव कुमार)

 

Read More Breaking news in Hindi : जल निगम, पीडब्ल्यूडी और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

Read More Raebareli News : स्कॉलरशिप योजना अंतर्गत संस्थाओं के इंस्टिट्यूट के नोडल ऑफिसर के Bio/Face Auth की कार्यवाही तत्काल

बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भी सदन में पहुंच गई हैं। वहीं, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लंबे समय तक जेल में बंद रहे पूर्व गृह मंत्री सत्येंद्र जैन आज एक आम विधायक के तौर पर सत्र में शामिल हुए। उधर, विधानसभा सत्र में सभाकक्ष से वॉकआउट करके नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता सहित अन्य भाजपा विधायक बाहर आ गए।

Read More Sidelined in Haryana campaign stationery, why Modi is front & centre in BJP’s Jharkhand poll posters

(नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता सहित अन्य भाजपा विधायक बाहर आ गए। फोटो ध्रुव कुमार)

 

Read More Breaking news in Hindi : जल निगम, पीडब्ल्यूडी और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

Read More Raebareli News : स्कॉलरशिप योजना अंतर्गत संस्थाओं के इंस्टिट्यूट के नोडल ऑफिसर के Bio/Face Auth की कार्यवाही तत्काल

वहीं, सदन में कार्यवाही के दौरान भाजपा विधायक ने कहा कि एक व्यक्ति कौशाम्बी (गाजियाबाद) से खांसता हुआ दिल्ली आया। आज पूरी दिल्ली खांस रही है। नाम लिए बगैर अरविंद केजरीवाल पर की गई इस टिप्पणी पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने हंगामा किया।

 

Read More Breaking news in Hindi : जल निगम, पीडब्ल्यूडी और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

Read More Raebareli News : स्कॉलरशिप योजना अंतर्गत संस्थाओं के इंस्टिट्यूट के नोडल ऑफिसर के Bio/Face Auth की कार्यवाही तत्काल

बता दें कि मौजूदा सियासी परिस्थितियों के चलते पहले से ही हंगामा होने के आसार थे। भाजपा ने विधानसभा में आप सरकार को अलग-अलग मुद्दों पर घेरने की पूरी रणनीति तैयार कर रखी है।

 

Read More Breaking news in Hindi : जल निगम, पीडब्ल्यूडी और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

Read More Raebareli News : स्कॉलरशिप योजना अंतर्गत संस्थाओं के इंस्टिट्यूट के नोडल ऑफिसर के Bio/Face Auth की कार्यवाही तत्काल

हंगामा होने के थे आसार

भाजपा विधायक दल की बैठक में भाजपा पहले ही जनहित के मुद्दों की सूची तैयार कर चुकी है। इसके चलते सत्र के पूरी तरह से हंगामेदार होने की प्रबल संभावना जताई जा रही थी।

 

Read More Breaking news in Hindi : जल निगम, पीडब्ल्यूडी और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

Read More Raebareli News : स्कॉलरशिप योजना अंतर्गत संस्थाओं के इंस्टिट्यूट के नोडल ऑफिसर के Bio/Face Auth की कार्यवाही तत्काल

कथित भ्रष्टाचार से जुड़े तमाम मुद्दे

भाजपा सूत्रों की माने तो विधानसभा सत्र में सबसे ज्वलंत मुद्दों में कैग की लंबित 12 रपट का सदन पटल पर पेश नहीं किया जाना है। साथ ही वायु प्रदूषण, यमुना प्रदूषण की समस्या से लेकर स्कूलों और अस्पतालों के निर्माण में किए गए कथित भ्रष्टाचार से जुड़े तमाम मुद्दे आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।

 

Read More Breaking news in Hindi : जल निगम, पीडब्ल्यूडी और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

Read More Raebareli News : स्कॉलरशिप योजना अंतर्गत संस्थाओं के इंस्टिट्यूट के नोडल ऑफिसर के Bio/Face Auth की कार्यवाही तत्काल

सितंबर में हुआ था विधानसभा सत्र

विधानसभा सत्र में भाजपा का रूख किस तरह का रहेगा, इस पर नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि सितंबर में विधानसभा सत्र हुआ था, जिसमें सरकार ने प्रश्नकाल न रखकर विधायकों को जनहित के मुद्दे पर चर्चा करने से पूरी तरह से वंचित रखा था।

 

Read More Breaking news in Hindi : जल निगम, पीडब्ल्यूडी और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

Read More Raebareli News : स्कॉलरशिप योजना अंतर्गत संस्थाओं के इंस्टिट्यूट के नोडल ऑफिसर के Bio/Face Auth की कार्यवाही तत्काल

यह भी पढ़ें- Bangladesh: पहले चिन्मय प्रभु से किया किनारा, अब ISKCON दे रहा सफाई; हिंदू पुजारी की गिरफ्तारी पर नए बयान में क्या कहा?

 

Read More Breaking news in Hindi : जल निगम, पीडब्ल्यूडी और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

Read More Raebareli News : स्कॉलरशिप योजना अंतर्गत संस्थाओं के इंस्टिट्यूट के नोडल ऑफिसर के Bio/Face Auth की कार्यवाही तत्काल

इस बार सदन में भाजपा सदस्य सरकार से मांग करेंगे कि वह सत्र में प्रश्नकाल रखे ताकि विधायक जनहित के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की जा सके। प्रश्नकाल होने से सरकार से सवालों का जवाब सदन में मांगा जा सकेगा।

 

Read More Breaking news in Hindi : जल निगम, पीडब्ल्यूडी और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

Read More Raebareli News : स्कॉलरशिप योजना अंतर्गत संस्थाओं के इंस्टिट्यूट के नोडल ऑफिसर के Bio/Face Auth की कार्यवाही तत्काल

आप के ये नेता भाजपा में हुए थे शामिल

बता दें कि विगत दिनों आम आदमी पार्टी सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए हैं। वहीं पार्टी ने तीन विधायकों किराड़ी से ऋतुराज झा, मटियाला से गुलाब सिंह एवं सीलमपुर से अब्दुल रहमान का टिकट काट दिया है। देखना यह होगा कि विधानसभा सत्र में उक्त विधायक शामिल होंगे या नहीं।

Follow Aman Shanti News @ Google News