रायबरेली प्रीमियर लीग के पांचवें दिन निर्मल हॉस्पिटल व एन एस सी ए ने जीत के साथ की शुरुआत
यूथ क्रिकेट अकादमी द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत रायबरेली प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के पांचवें दिन आज पहला मैच भारत फाइटर व निर्मल हॉस्पिटल के बीच खेला गया इसमें टॉस जीतकर भारत फाइटर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में महज 77 रनों पर ऑल आउट हो गई। जबकि गेंदबाजी में निर्मल हॉस्पिटल की ओर से गेंदबाजी में वंश राज ने 5 विकेट हासिल किया जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी निर्मल हॉस्पिटल ने बल्लेबाजी में 6 विकेट खो कर 78 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत फाइटर की ओर गेंदबाजी मे आशीष यादव व आदित्य पांडे ने 2- 2 विकेट हासिल किया।
यूथ क्रिकेट अकादमी के सचिव सिविल रावत ने बताया की रायबरेली प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के छठवें दिन पहला मैच सिक्का स्पोर्ट्स व निर्मल हॉस्पिटल के बीच जब की दूसरा मैच भारत फाइटर व एन एस सी ए के बीच पंडित मोती लाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा। इस अवसर पर उपमेंद्र सिंह, राजन सिंह, यूथ क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष अनुभव कक्कड़, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा सुशील शर्मा प्रेम मिश्रा विजय बाजपेयी विनय तिवारी बृजेश शाहू विकाश सिंह, मोहम्मद मुशीर, मोहम्मद तफसीर, करण वीर सिंह गांधी, विनय तिवारी, सचिन सिंह, प्रभाकर गुप्ता, गौरव सिंह, अजय प्रताप सिंह, राजेश श्रीवास्तव, निर्मल सिंह, सरवर अहमद, आदित्य यादव, मोहम्मद अयाज, जितेंद्र यादव, महेंद्र पटेल, अविनीत कन्नौजिया, फारुख, नदीम सिद्दीकी, मनीष सोनकर,अंकुर शुक्ला आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे।