Raebareli News : स्कॉलरशिप योजना अंतर्गत संस्थाओं के इंस्टिट्यूट के नोडल ऑफिसर के Bio/Face Auth की कार्यवाही तत्काल

On

रायबरेली ! जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी ने बताया है कि निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण, उ०प्र० लखनऊ एवं अनु सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार विज्ञान भवन नई दिल्ली द्वारा Top Class School Education For OBC, EBC & DNT स्कॉलरशिप योजनान्तर्गत सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओ के इन्स्टीट्यूट नोडल ऑफिसर (INO) के Bio Auth/Face Auth कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है।
 
उन्होंने बताया कि चयनित शिक्षण संस्थाओं की सूची NSP Portal पर उपलब्ध है। सम्बन्धित इन्स्टीटयूट नोडल ऑफिसर (INO) के Bio Auth/Face Auth होने के उपरान्त ही सम्बन्धित छात्रों के आवेदन पत्र शिक्षण संस्थान स्तर से अग्रसारित कर सकेगें। इस क्रम में भारत सरकार स्तर से चयनित शिक्षण संस्थाओ से अपेक्षा है कि इन्स्टीटयूट नोडल ऑफिसर (INO) के Bio Auth/Face Auth हेतु मोबाइल अप्लीकेशन Play Store से NSP Face Auth डाउनलोड कर (INO) के Bio Auth/Face Auth की प्रकिया पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उपरोक्त अथेन्टिकेशन के सम्बन्ध में निम्न अभिलेख की आवश्यकता होगी।
 
1- नोडल अधिकारी का नाम (आधार के अनुसार) 2- आधार नंबर 3- मोबाइल नंबर (आधार के अनुसार) 4- लिंग (आधार के अनुसार) 5- जन्म तिथि (आधार के अनुसार) 6- ईमेल आईडी 7- पदनाम 8- संपर्क व्यक्ति का नाम
 
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने सम्बन्धित संस्थओ के इन्स्टीटयूट नोडल ऑफिसर (INO) से कहा है कि अपने संस्थान का नोडल ऑफिसर (INO) के Bio Auth/Face Auth की कार्यवाही तत्काल पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
Follow Aman Shanti News @ Google News