breaking news : मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण

On

रायबरेली ! मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन श्री मनोज कुमार सिंह ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जनपद रायबरेली में अमृत योजनान्तर्गत निर्मित गोडवा गदियानी स्थित सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट (18 एम०एल०डी० क्षमता, एस०बी०आर० तकनीक आधारित) का निरीक्षण किया गया। मुख्य सचिव ने सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट पर निर्मित प्रशासनिक भवन के मीटिंग हाल में योजना के मुख्य पहलुओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी।
 
मुख्य अभियन्ता (ल०क्षे०) उ०प्र० जल निगम (नगरीय) लखनऊ द्वारा 18 एम०एल०डी० क्षमता के एस०टी०पी० का निर्माण मेसर्स घारपुरे इन्जी० एण्ड कान्स्ट्रक्शन प्रा०लि०, पुणे द्वारा वर्ष 2022 में पूर्ण कर दिसम्बर-2023 में नगर पालिका परिषद, रायबरेली को हस्तान्तरित किया गया है तथा सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट की ब्रान्च सीवर लाइनों के कार्य मेसर्स के०के० स्पन इण्डिया लि०, फरीदाबाद (हरियाणा) द्वारा किये जा रहे है, जिसकी लागत रू0 168.00 करोड़ है, जिसके अंतर्गत 178.00 किमी० सीवर लाइन बिछया जाना प्रस्तावित है, जिसके सापेक्ष 110.00 किमी० सीवर लाइन के कार्य किये जा चुके है तथा लक्ष्य को पूर्ण करने के सापेक्ष 14.00 किमी0 सीवर लाइन बिछाया जाना शेष है, जिसमें 4.00 किमी० सीवर लाइन ट्रेन्चलेस विधि से किया जाना अपरिहार्य है।
 
इसी दौरान विधायक, सदर द्वारा अवगत कराया गया कि विधान सभा क्षेत्र सदर में लगभग 10.00 किमी० सड़क पुर्नस्थापना का कार्य शेष है, जिस पर मुख्य सचिव द्वारा निर्देशित किया गया कि मेसर्स के०के० स्पन इण्डिया लि०, के विरूद्ध अनुबन्ध के आलेख में ब्लैक लिस्टिंग की कार्यवाही कराते हुये अवशेष कार्य हेतु अग्रिम कार्यवाही करायी जाये। अग्रेत्तर मुख्य सचिव द्वारा सीवरेज शोधन संयत्र (एस०टी०पी०) का निरीक्षण किया गया, जिस पर इनलेट बी०ओ०डी० के बारे में अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (नगरीय) द्वारा अवगत कराया गया कि लगभग 70-100 मिली० बी०ओ०डी० प्रापत हो रही है। प्लान्ट पूर्णतया क्रियाशील है व प्लान्टस से मानक अनुरूप पैरामीटर प्राप्त हो रहे है तथा आउटलेट पर ≤10 बी०ओ०डी० प्राप्त है। मुख्य सचिव द्वारा ओ०सी०एम०एस० को देखा गया, जो क्रियाशील पाया गया।
 
इस मौके पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, मुख्य अभियन्ता (ल०क्ष०) उ०प्र० जल निगम (नगरीय) अधिशासी अभियन्ता. जल निगम (नगरीय) तथा अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद रायबरेली मौजूद रहे।
Follow Aman Shanti News @ Google News