aligarh local news : वेल्डिंग की चिंगारी से गोदाम सहित तीन दुकानों में लगी भीषण आग, मची भगदड़

On

अलीगढ़ में थाना देहलीगेट क्षेत्र के बारहद्वारी स्थित किलाटगंज में 29 नवंबर दोपहर डिस्पोजल सामान के गोदाम, मसाले की दुकान और ट्रांसपोर्टर के दफ्तर में भीषण आग लग गई। तीन जगहों पर आग की खबर पर आस-पास के दुकानों में खलबली मच गई। हादसा पड़ोस में ट्रांसपोर्टर के गोदाम में चल रही मरम्मत के दाैरान वेल्डिंग की चिंगारी निकलने से होना बताया जा रहा है। दमकल कर्मियों ने घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों का नुकसान हुआ है।

देहलीगेट इलाके के मोहल्ला कटरा स्ट्रीट निवासी आकाश वार्ष्णेय की खैर रोड पर आकाश डिस्पोजल के नाम से दुकान और किलाटगंज में गोदाम है। पास में ही अलीगढ़-हाथरस ट्रांसपोर्ट कंपनी और पवन अग्रवाल की मसाला पिसाई की दुकान है। पुलिस के अनुसार 29 नवंबर को ट्रांसपोर्टर के गोदाम में मरम्मत का कार्य चल रहा है। एक युवक वेल्डिंग करने आया था। उसी समय चिंगारी पास के गोदाम में चली गई। गोदाम का ताला बंद था। आग धीरे-धीरे सुलगती रही। स्थानीय लोगों ने गोदाम से धुआं उठता देखा तो शक हुआ। देखने पर गोदाम में आग लगने की जानकारी हुई।

Read More खोदाई में मिला चांदी का सिक्का बताकर ठगे ढाई लाख, इस तरह आगरा पुलिस के हत्थे चढ़ा पूरा गिरोह, खुले कई मामले

इस बीच आग विकराल हो गई और उसने ट्रांसपोर्टर के गोदाम के साथ ही डिस्पोजल व मसाले की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही देर में गोदाम व दोनों दुकानों का सामान जलकर राख हो गया। हादसे की खबर पर दमकल तीन गाड़ियों ने मौके पर आकर आग पर काबू पा लिया। आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

Read More यूपी को लग सकता है बड़ा झटका! दूसरों राज्यों में शिफ्ट होने की तैयारी में पान मसाला कंपनियां, बड़ी वजह आई सामने

Follow Aman Shanti News @ Google News