Raebareli Accident: ट्रक से टक्‍कर में ऑटो के उड़े परखच्‍चे, भीषण हादसे में जीजा-साली की मौत; पांच घायल

On

अटौरा,रायबरेली। राजघाट चौकी के दरीबा चौराहे पर तेज रफ्तार डीसीएम ने एक ऑटो में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जीजा व साली की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक होने के चलते दो बच्चों को एम्स रेफर किया गया है।

 

Read More agra local news : आग लगने के बाद हटाया जा रहा था कंपनी का मलबा, मिली ऐसी चीज मजदूर चीख कर भागे… पुलिस को हैरान कर रही वजह

लालगंज के भिचकौरा निवासी राम सजीवन उर्फ कुनाल परिवार के साथ शहर के मलिकमऊ में शादी समारोह में शामिल होने आए थे। मंगलवार को कुनाल अपनी पत्नी सुमन, आठ वर्षीय पुत्र अरुण, छह वर्षीय पुत्री राशी, साली कंचन व रिश्तेदार 10 वर्षीय आदित्य एवं सोनम को लेकर आटो से वापस घर जा रहे थे। राजघाट चाैकी क्षेत्र के दरीबा चौराहे पर सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम ने आटो में जोरदार टक्कर मार दी।

 

Read More agra local news : आग लगने के बाद हटाया जा रहा था कंपनी का मलबा, मिली ऐसी चीज मजदूर चीख कर भागे… पुलिस को हैरान कर रही वजह

ऑटो के उड़ गये परखच्चे

टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। टक्कर की तेज आवाज व घायलों की चीख पुकार सुन आस पास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही ऑटो में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला। माैके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने कुनाल को मृत घोषित कर घायलों का उपचार शुरू किया। उपचार के दौरान कंचन की भी मौत हो गई। वहीं, अरुण व राशि की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें एम्स रेफर किया गया है।

डीसीएम चालक वाहन छोड़कर फरार

Read More Raebareli : दशमोत्तर छात्रवृत्ति की कार्यवाही पूर्ण करें, पात्र छात्र/छात्राएं छात्रवृत्ति से न रहें वंचित

घटनास्थल पर हादसे के बाद अफरातफरी मच गई, जिससे मौके का फायदा उठाकर डीसीएम चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। शहर कोतवाल राजेश सिंह का कहना है कि घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है। डीसीएम को कब्जे में लिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

 

सड़क हादसों में दारोगा समेत नौ घायल, दो की हालत गंभीर

रायबरेली में अलग-अलग सड़क हादसों में दारोगा समेत नौ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक महिला समेत दो की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें ट्रामा सेंटर किया गया है।

Read More Raebareli News : डिग्री कॉलेज बछरावां में एक दिवसीय रोजगार मेला 4 दिसम्बर को

बांदा-बहराइच हाईवे पर अघौरा गांव के पास एक अनियंत्रित डंपर ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में ई रिक्शा सवार गंगागंज के डोडरी निवासी शिवलली, गुरुबक्शगंज के खगियाखेड़ा निवासी श्रीराम, गंगागंज की सरस्वती देवी, प्रयागराज के पिपराव निवासी रोहित शर्मा घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां हालत नाजुक होने के चलते सरस्वती देवी व श्रीराम को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।

दूसरी घटना में कानपुर निवासी बाराबंकी के सुलेहा थाने में तैनात दारोगा अजय कुमार बाइक से अपने घर कानपुर जा रहे थे। तिलेंडा गांव के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आ गई। इस दौरान गुजर रहे राहगीर लवलेश ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया गया।

Follow Aman Shanti News @ Google News