Raebareli Accident: ट्रक से टक्कर में ऑटो के उड़े परखच्चे, भीषण हादसे में जीजा-साली की मौत; पांच घायल
ऑटो के उड़ गये परखच्चे
टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। टक्कर की तेज आवाज व घायलों की चीख पुकार सुन आस पास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही ऑटो में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला। माैके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने कुनाल को मृत घोषित कर घायलों का उपचार शुरू किया। उपचार के दौरान कंचन की भी मौत हो गई। वहीं, अरुण व राशि की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें एम्स रेफर किया गया है।डीसीएम चालक वाहन छोड़कर फरार
सड़क हादसों में दारोगा समेत नौ घायल, दो की हालत गंभीर
रायबरेली में अलग-अलग सड़क हादसों में दारोगा समेत नौ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक महिला समेत दो की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें ट्रामा सेंटर किया गया है।
बांदा-बहराइच हाईवे पर अघौरा गांव के पास एक अनियंत्रित डंपर ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में ई रिक्शा सवार गंगागंज के डोडरी निवासी शिवलली, गुरुबक्शगंज के खगियाखेड़ा निवासी श्रीराम, गंगागंज की सरस्वती देवी, प्रयागराज के पिपराव निवासी रोहित शर्मा घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां हालत नाजुक होने के चलते सरस्वती देवी व श्रीराम को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।
दूसरी घटना में कानपुर निवासी बाराबंकी के सुलेहा थाने में तैनात दारोगा अजय कुमार बाइक से अपने घर कानपुर जा रहे थे। तिलेंडा गांव के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आ गई। इस दौरान गुजर रहे राहगीर लवलेश ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया गया।