Pilibhit local news : 13 बिंदुओं की जांच के बाद ही मार्ग पर भेजी जाएंगी बसें
By Satish Kumar
On
पीलीभीत। मार्गों पर संचालित होने वाली बसों में 13 बिंदुओं की पड़ताल के बाद ही उन्हें निर्धारित मार्गों पर रवाना किया जाएगा। मार्ग पर संचालित बसों में किसी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। रोडवेज अधिकारियों ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए आदेश जारी किया है।
बस में फाॅग लाइट बल्ब, लाइटें, इंडीगेटर, वाइफर, बसों के शीशे, शीशों की लॉक, सीटें, वायरिंग, फायर सिलिंडर, फर्स्ट एड बॉक्स, रिफ्लेक्टर, गेट आदि को देखा जाएगा। इसके साथ ही बस में साफ-सफाई व्यवस्था को विशेष तौर पर देखा जाएगा। बिना निरीक्षण के किसी बस का संचालन मार्ग पर नहीं होने दिया जाएगा। चेकिंग के दौरान बस में कमियां मिलने पर संबंधित कर्मचारी पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएंगी। एआरएम पवन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 13 बिंदुओं की पड़ताल के बाद ही बस को गंतव्य को रवाना किया जाएगा।
लंबे मार्ग की बसों पर रहेगी विशेष नजर
लंबे मार्ग पर संचालित होने वाली बसों पर विशेष रूप से काम कराया जाएगा। साथ ही चालक को सख्त निर्देश दिए जाएंगे कि कोहरा अधिक होने पर वह बस का संचालन रात में न करें। ऐसी स्थिति में निकटतम पेट्रोलपंप, ढाबा आदि जैसे स्थान पर बस को खड़ा कर दें।