kushinagar local news : पति सऊदी गया था कमाने, पांच साल बाद लौटा तो मिला धोखा; पत्नी दो बच्चों को लेकर जीजा संग हुई फरार
By Satish Kumar
On
नेबुआ नौरंगिया। कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया में एक पत्नी अपने दो बच्चों को लेकर जीजा संग फरार हो गई। बताया जा रहा है कि उसका पति सऊदी अरब कमाने गया था। पांच साल बाद वह लौटा तो पता चलता है कि उसकी पत्नी और जीजा एक साथ फरार हो गए हैं।
आरोप है कि न सिर्फ पत्नी अपने प्रेमी जीजा के साथ चली गई, बल्कि घर में रखा करीब पांच लाख रुपये नकद और जेवरात भी साथ लेकर गई। जब पति ने विदेश से लौटने के बाद पत्नी से मोबाइल पर संपर्क किया और साथ रहने की इच्छा जाहिर की, तो पत्नी ने उसके साथ वापस रहने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़ित पति ने पुलिस में तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की।
सऊदी अरब में कमाने गया था पति
पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि वह अप्रैल 2019 में सऊदी अरब काम की तलाश में गया था। इस दौरान पत्नी और जीजा के बीच बातचीत बढ़ी, जो जल्द ही एक प्रेम संबंध में बदल गई। दोनों ने घर में रखे पैसे और जेवरात लेकर मुंबई फरार हो गए। पत्नी के साथ एक बच्ची और बच्चा भी है।
पांच साल बाद पति लौटा तो पत्नी फरार
अक्टूबर 2024 में जब पति विदेश से लौटकर घर आया, तो उसने पत्नी से संपर्क किया, लेकिन पत्नी ने उसके साथ रहने से इनकार कर दिया। इसके बाद पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और मामला अब जांच के दौर में है।