Pilibhit local news : वाहन की टक्कर से बाइक सवार ग्रामीण की मौत,
By Satish Kumar
On
पीलीभीत में बीसलपुर-शाहजहांपुर मार्ग पर गांव गुलैंदा के पास मंगलवार की रात अज्ञात वाहन से टकराकर बाइक सवार ग्रामीण की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की मौत से घर में कोहराम मचा है।
हादसे में उनकी बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। रात लगभग तीन बजे कोतवाली पुलिस का गश्ती दल उधर से गुजरा, तब घायल को सड़क पर पड़ा देखा। पुलिस उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शर्ट की जेब से मिले कागजातों में मिले फोन नंबर के आधार पर उनकी शिनाख्त हुई।
पुलिस ने मृतक के घर वालों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुलाया। शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। हादसे से मृतक के घर में कोहराम मचा है। कोतवाल संजीव शुक्ला ने बताया कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी।