Raebareli News : सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया जेल निरीक्षण
By Satish Kumar
On
रायबरेली ! उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश रायबरेली राजकुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुपम शौर्य द्वारा जिला कारागार रायबरेली का निरीक्षण किया गया।
सचिव द्वारा जिला कारागार की बैरकों, पाकशाला, अस्पताल का निरीक्षण किया गया तथा बन्दियों से बातचीत कर उनकी समस्यायें को जाना गया। सचिव द्वारा दौरान निरीक्षण बन्दियों से पूछा गया कि उनके पास अधिवक्ता है अथवा नहीं तथा ऐसा कोई बन्दी तो नहीं है जिसकी जमानत न्यायालय से होने के बाद भी जमानतदार न दाखिल होने के कारण रिहाई नहीं हो सकी हो। निरीक्षण उपरांत बन्दियों के शिक्षा एवं व्यवसाय के सम्बन्ध में आयोजित प्रशिक्षण के उपरांत बन्दियों को अनुपम शौर्य अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 52 बन्दियों के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। प्रशिक्षण में बन्दियों को वर्मी कम्पोस्ट खाद, धूपबत्ती व अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण इण्डियन बैंक के वरिष्ठ प्रबन्धक जे0आर0 मीणा व बैंक आफ बड़ौदा के प्रबंधक उत्तम श्रीवास्तव के सहयोग से प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अनुपम शौर्य अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि आप लोगों को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षित करने हेतु यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में अन्तर्गत ही बन्दियों को प्रशिक्षित किया गया है। इस स्वरोजगार कार्यक्रम में ऐसे बन्दी प्रतिभाग कर सकते है जिनकी आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य होगी।
इस अवसर पर बन्दियों को बताया गया कि जेल में निरुद्धि के दौरान व्यावसायिक शिक्षा व स्वरोजगार सीख कर अपना भविष्य सुधार सकते है। इसके अतिरिक्त निरुद्धि के दौरान आप अपनी पढ़ाई आगे भी जारी रख सकते है। शिविर के दौरान अग्रणी शाखा प्रबंधक रुपेश दुबे, जेल अधीक्षक अमन कुमार सिंह, प्रभारी कारापाल धर्मपाल सिंह, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउंसिल जय सिंह यादव, उपकारापाल अंकित गौतम व सुमैया परवीन उपस्थित रही।