Raebareli News : एडीएम (प्रशासन) की अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधु की बैठक संपन्न

On

रायबरेली ! अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ की अध्यक्षता में "जिला सैनिक बंधु" की बैठक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने जनपद व शासन स्तर पर पूर्व सैनिकों को प्रदान की जाने वाली विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली।

सैनिक बन्धु उपाध्यक्ष आनरेरी कैप्टन राजपाल सिंह द्वारा कार्यालय में पेयजल की व्यवस्था कराये जाने हेतु नगर पालिका परिषद से अनुरोध किया तथा सैनिक बन्धु सदस्य सूबेदार एस०के० बाजपेई द्वारा गन लाइसेंस नवीनीकरण की समस्या से अवगत कराया गया। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निस्तारण हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया गया। बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों का जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, रायबरेली कैप्टन (नौसेना) अतुल्य दयाल (अ०प्रा०), द्वारा स्वागत किया गया।

Read More jhansi local news : झांसी में युवक ने पुल से गोवा एक्सप्रेस ट्रेन पर लगाई छलांग, धू-धूकर जलने लगा; मची अफरातफरी- Video

इस मौके पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, प्रतिनिधि वरिष्ठ कोषाधिकारी, प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद व सैनिक बन्धु समिति के सदस्य एवं अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
Follow Aman Shanti News @ Google News