Fatehpur local news : यूपी में बुलडोजर एक्शन, आठ अस्थाई दुकानें हटाई; राजस्व व पुलिस टीम ने की कार्रवाई
अवैध निर्माण को किया ध्वस्त
नायब तहसीलदार अमृत प्रभात की अगुवाई में लेखपाल धर्मवीर ने बहुआ के जवाहर नगर में तालाब भूमि पर कब्जा करने वालों के निर्माण को ध्वस्त कर दिया। तालाब के बड़े हिस्से को पिलर व चाहरदिवारी के अंदर कर दिया था। अतिक्रमण अभियान के दौरान कोई विरोध करने नहीं पहुंचा। इसी तरह कब्रिस्तान के सामने आठ दुकानों को तोड़ा गया। ये स्थाई दुकानें थीं, यहां पक्का निर्माण नहीं था।नायब तहसीलदार अमृत प्रभात ने बताया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर चिह्नांकन कराया गया। उसके बाद कार्रवाई की गई।
दिनदहाड़े घर से 50 हजार नकदी व दो लाख के जेवरात चोरी
वहीं फतेहपुर जिले के पलवा मजरे संवत गांव में रविवार अपराह्न दो बजे करीब किसान के घर से चोरों ने 50 हजार रुपये नकदी व दो लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए। महिचा चौकी इंचार्ज ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर घटना की जांच की।
भुक्तभोगी द्वारा तहरीर नहीं दी गई है। गांव के रहने वाले धुन्नी मौर्य किसान हैं। दोपहर में इनके घर पर छोटी बेटी अर्चना के अलावा अन्य कोई नहीं था। परिवार के अन्य सभी सदस्य खेतों पर मिर्च की निराई करने गए थे। दोपहर दो बजे करीब बेटी ने देखा कि कमरे के अंदर सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है तो उसने स्वजन को इसकी जानकारी दी। कमरे में ही एक कोने पर कच्ची जगह खोदकर परिवार ने सोने-चांदी के आभूषण एक डिब्बा के अंदर रखे हुए थे।
चोर, जमीन खोदकर आभूषण तथा कमरे में रखे बक्सा से 50 हजार रुपये नकदी ले गए। भुक्तभोगी किसान ने पुलिस को बताया कि उनके बड़े बेटे रोहित की आगामी 18 फरवरी को शादी है। बेटा, गुजरात प्रांत में प्राइवेट नौकरी करता है। बहू के लिए जो सोने-चांदी के आभूषण बनवाए थे, उन्हें चोर ले गए। चौकी इंचार्ज संजय कुमार यादव का कहना था घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। तहरीर के आधार पर जांचोपरांत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।