Chandauli News : डंफर ट्रक ने स्कूटी सवार मां बेटे को कुचला, दोनो की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, एक बच्चा घायल.

On

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के चंदरखा गांव के समीप नेशनल हाईवे 19 पर सुबह-सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक डंफर ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसमें स्कूटी सवार मां बेटे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक मासूम बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर डंफर ट्रक चालक डंफर ट्रक सहित मौके से फरार हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जबकि घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते ही NHAI की टीम भी मौके पर पहुंच गई।

Read More Kiss miss day : क्रिसमस पर रोटी बैंक सोसाइटी ने विरित किए फल और बिस्किट

जानकारी के अनुसार जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा गांव निवासी 39 वर्षीय लाल बहादुर मौर्य अपनी माता 65 वर्षीय नगीना देवी और एक बच्चे 8 वर्षीय शुभम को लेकर स्कूटी से वाराणसी की तरफ से नेगुरा स्थित अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही स्कूटी लेकर वह अलीनगर थाना क्षेत्र के चंदरखा गांव के समीप पहुंचे।

Read More रायबरेली पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक, भर्ती प्रक्रिया की देखी हकीकत

Capture

Read More Chandauli News: अज्ञात वाहन ने बुलेट को मारी टक्कर, बुलेट सवार एक युवक कि मौत, दो घायल

वाराणसी से बिहार की तरफ जा रही है डंपर ट्रक ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे स्कूटी सवार तीनों लोग सड़क पर आ गिरे। इस दौरान डंपर ट्रक ने मौके पर मां बेटे को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही लाल बहादुर मौर्य और उनकी माता नगीना देवी की दर्दनाक मौत हो गई। वही डंपर ट्रक की टक्कर से 8 वर्षीय शुभम घायल हो गया।

आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने घटना को देखा तो तत्काल अलीनगर पुलिस और NHAI की टीम को सूचना दी। हालांकि घटना के बाद डंफर ट्रक चालक डंफर ट्रक को लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।

मौके पर पहुंचे अलीनगर थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार मां बेटे की मौत हो गई है। जबकि एक बच्चा घायल है। घटनास्थल से वाहन फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है।

Follow Aman Shanti News @ Google News