Muzaffarnagar local news : Muzaffarnagar News: किराना कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर 20 लाख का डाका, बेटे को नशीला इंजेक्शन लगाया

On

मुजफ्फरनगर। भोपा कस्बे में हथियारबंद बदमाशों ने किराना कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर बीस लाख का डाका डाला। वारदात के बाद बदमाश पूरे परिवार को कमरे में बंधक बनाकर भाग गए।

 

Read More UP Cirme News : 150 लीटर अवैध कच्ची शराब हुई बरामद व लगभग 750 किग्रा लहन कराया गया नष्ट

Read More UP News : जिला जेल में बंद कैदी की मौत पर हंगामा, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

पीड़ित कारोबारी के बेटे ने बदमाशों के जाने के दो घंटे बाद पुलिस को घटना की जानकारी थी। अधिकारियों से लेकर खाेजी स्वान दस्ता व फोरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर पड़ताल की लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। घटना के बाद से कारोबरी का परिवार दहशत में है।

 

Read More UP Cirme News : 150 लीटर अवैध कच्ची शराब हुई बरामद व लगभग 750 किग्रा लहन कराया गया नष्ट

Read More UP News : जिला जेल में बंद कैदी की मौत पर हंगामा, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

भोपा मुख्य बाजार में सतीश का किराना का कारोबार है। दुकान और घर साथ-साथ हैं। उनके घर से दो सौ मीटर की दूरी पर भोपा थाना है। रात में सतीश पत्नी वंदना के साथ कमरे में सो रहे थे, जबकि उनका बेटा विकास दूसरे कमरे में सो रहा था। घर में नौकर सागर भी अलग कमरे में सो रहा था।

 

Read More UP Cirme News : 150 लीटर अवैध कच्ची शराब हुई बरामद व लगभग 750 किग्रा लहन कराया गया नष्ट

Read More UP News : जिला जेल में बंद कैदी की मौत पर हंगामा, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

रात में हथियारों से लैस बदमाशाें ने बोला धावा

रात एक बजे हथियारों से लैस छह बदमाश दीवार फांद कर सतीश के घर में दाखिल हुए। बदमाशों ने कमरा खुलवा कर रस्सी से दंपती के हाथ बांध दिए। एक बदमाश दंपती की निगरानी करता रहा। पांच बदमाश विकास के कमरे में पहुंचे। विकास ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और उसे नशीला इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया। बदमाश इंजेक्शन अपने साथ लेकर आए थे। इसके बाद बदमाशों ने नौकर सागर को गन प्वाइंट पर लेकर सतीश के कमरे में पहुंचे।

Read More Etah news live today : एटा के विकास खण्ड सीतलपुर में किया गया साइकिलों का वितरण

बदमाशों ने गोली मारने की धमकी देकर सतीश की पत्नी से सेफ की चाबी ले और सेफ में रखी नकदी व जेवर लूटकर रात दो बजे परिवार को बांध कर वहां से भाग गए। होश में आने पर विकास ने रात तीन बजे भोपा थाना पुलिस को घटना की सूचना। डकैती की सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

मौके पर पहुंचे एसपी देहात

दिन निकलते ही एसपी देहात आदित्य बंसल, सीओ देववतृ वाजपेयी मौके पहुंचे और बदमाशों की तलाश के लिए डॉग स्क्वाड व फोरेंसिक टीम को बुला लिया। फोरेंसिक टीम घटनास्थल से नमूने लेकर चली गई, जबकि डॉग स्क्वाड की टीम इधर-उधर घूम कर वापस लौट गई।

कारोबारी सतीश ने पुलिस अधिकारियों को बताया है कि बदमाश सेफ में रखे दस लाख रुपये और दस लाख के जेवर लूट कर ले गए है। बदमाश पिस्टल, तमंचे, रस्सी व नशीले इंजेक्शन साथ लेकर आए थे। एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया, बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई है।

Follow Aman Shanti News @ Google News