bhelupur 5 murder case: सामूहिक हत्याकांड में रहस्य बरकरार, पोस्टमार्टम के बाद भी पुलिस के पास सुराग नहीं, मृतकों का अंतिम संस्कार तो हुआ, लेकिन अन्य क्रियाकर्म अधर में
By Satish Kumar
On
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी में हुए एक ही परिवार के सामूहिक हत्याकांड में अब तक हत्यारे का पता नहीं चल पाया है। वारदात में मारे गए राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, उनकी पत्नी नीतू, बेटों नवनेंद्र और सुबेंद्र, और बेटी गौरांगी की मौत का कारण 15 गोलियां लगने की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुई है।
घटना के बाद राजेंद्र और उनके परिवार का अंतिम संस्कार उनके परिचित जुगनू ने किया, लेकिन मुखाग्नि देने के बाद पुलिस ने जुगनू को फिर से हिरासत में ले लिया। जुगनू के पुलिस कस्टडी में होने के कारण हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार के अन्य कर्म पूरे नहीं हो सके, और तेरहवीं का आयोजन भी अधर में है।