वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने किया स्वागत
By Satish Kumar
On
वाराणसी ! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर से चलकर काशी पहुंचे। झारखंड के गढ़वा में होने वाली अपनी चुनावी जनसभा में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री ने वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर कुछ समय बिताया, जहां भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला। सभी ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आगामी चुनावों में जीत की उम्मीद जताई और केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के संकल्प को दोहराया।