10 दिवसीय विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का प्रशिक्षण समापन समारोह संपन्न
By Satish Kumar
On
रायबरेली ! उद्योग विभाग द्वारा 10 दिवसीय विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2024-2025 प्रशिक्षण समापन समारोह अलंकृता रिजॉर्ट में किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि क्षिप्रा शुक्ला,अध्यक्ष उ0 प्र0 डिजाइन, शोध संस्थान ने विश्वकर्मा जी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने इस अवसर पर 10 लाभार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी वितरित किया।
शुक्ला ने इस अवसर पर लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण योजना से युवाओं को स्वरोजगार के नये अवसर मिलेंगे।
उन्होंने बताया कि सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का उद्देश्य युवाओं में आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता बढ़ाना है। जनपद में योजना अंतर्गत बढ़ई 75, लोहार 25, हलवाई 200,दर्जी 450,नाई 50, राज मिस्त्री 50 सहित कुल 850 लाभार्थीयों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। लाभार्थियों को ऐश्वर्या,माधुरी, गरिमा, निष्ठा और रीता ने प्रशिक्षण दिया।