Jaunpur local news : प्रेमी की मां शादी के लिए राजी नहीं हुई तो मार डाला, भाई और पिता ने साथ दिया; पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश
By Satish Kumar
On
जौनपुर। तेजी बाजार के चोरहां गांव के जंगल में शुक्रवार की सुबह एक महिला का शव मिला था। पुलिस ने हत्या की बात कही थी। रविवार को इस मामले का पुलिस ने राजफाश कर दिया। महिला की हत्या उसके पुत्र की प्रेमिका ने अपने भाइयों व पिता के साथ मिलकर की थी। कहीं भागने की फिराक में वाहन की प्रतीक्षा कर रहे चारों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Read More Chitrakoot local news today : बोलेरो-ट्रक की सीधी भिड़ंत में छह की मौत, चालक को झपकी आने से हुआ हादसा
महिला का खून से लथपथ मिला था शव
चोरहां निवासी इंद्रेश निषाद उर्फ गंगा निषाद की पत्नी सुभद्रा देवी का खून से लथपथ शव गांव के ही जंगल में मिला था। स्वजन ने पड़ोसियों पर हत्या कर शव छिपा देने का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।
चेकिंग के दौरान ही चोरहां निवासी बृजभान निषाद, उसके पुत्रों शैलेश निषाद, अखिलेश निषाद व पुत्री सरिता निषाद को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपित कहीं भागने की फिराक में थे। पूछताछ व जरूरी लिखापढ़ी के बाद पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया।
थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह हत्याकांड के राजफाश को चुनौती के रूप में लेकर बारीकी से सभी बिंदुओं की छानबीन में जुट गए। उनके मुताबिक, रविवार को मिले सुराग पर हमराहियों के साथ बरईपार जाने वाले मार्ग पर घेराबंदी की और चेकिंग शुरू कर दी।
शादी के लिए राजी न होने पर साजिश रचकर की हत्या
एएसपी (ग्रामीण) शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों से कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने महिला की हत्या की बात को स्वीकार किया। 20 वर्षीय युवती सरिता निषाद ने कुबूल किया कि वह सुभद्रा देवी के पुत्र विकास निषाद से प्रेम प्रसंग में थी।
Read More Chitrakoot local news today : बोलेरो-ट्रक की सीधी भिड़ंत में छह की मौत, चालक को झपकी आने से हुआ हादसा
सरिता ने बताया कि वो और विकास दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन विकास की मां सुभद्रा देवी इस शादी के खिलाफ थी। कई बार कहने के बावजूद भी वह राजी नहीं हुई। इसी रंजिश को लेकर सरिता ने अपने भाइयों व पिता के साथ मिलकर साजिश रची और सुभद्रा देवी की हत्या कर दी। सरिता ने बताया कि हत्या के बाद सुभद्रा के शव को जंगल में छिपा दिया। हत्या के बाद चारों आरोपी कहीं भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।