jaunpur local news : बसपा नेता और मछलीशहर नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जायसवाल गिरफ्तार, ऐसा क्या हुआ कि टोल टैक्स पर पुलिस एक्शन
jaunpur local news ! उत्तर प्रदेश के जौनपुर में धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने मंगलवार की देर शाम बसपा के मछलीशहर नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है। 11 सितंबर को उनके खिलाफ धोखाधड़ी सहित फर्जी दस्तावेज तैयार कर ट्रेलर बेचने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था।
गिरफ्तारी से बचने के लिए गए थे हाईकोर्ट
इसके बाद बिना मेरी अनुमति के और बिना बैंक की ओर से एनओसी जारी किए फर्जी और दस्तावेज कागजात तैयार कर उन्हें बेच दिया। संयुक्त गृह सचिव ने मामले के जांच के आदेश दिए थे। जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने 11 सितंबर को मुकदमा दर्ज किया। मुकदमा दर्ज होने के बाद अध्यक्ष ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट से स्थगन आदेश लिया था।
दोबारा कोर्ट ने नहीं मिला गिरफ्तारी पर स्टे
स्थगन आदेश और बढ़ाने के लिए वह मंगलवार को हाईकोर्ट गए थे, लेकिन स्थगन आदेश नहीं मिला। इसके बाद वहां से लौटते समय टोल प्लाजा के समीप पुलिस ने हिरासत में ले लिया। क्षेत्राधिकारी मछलीशहर गिजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष को धोखाधड़ी के मामले में हिरासत में लेकर साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।