UP News : जिला जेल में बंद कैदी की मौत पर हंगामा, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

On

रायबरेली। रायबरेली के जिला कारागार में बुधवार को एक बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बंदी को शराब के मामले में पांच दिसंबर को जिला कारागार लाया गया था। जेल प्रशासन के मुताबिक, वह करीब सप्ताह से कारागार के अस्पताल में भर्ती था। सांस लेने में दिक्कत के कारण उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर, जिला अस्पताल के ईएमओ की मानें ताे बंदी को मृत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था।

 

Read More UP News : मण्डलायुक्त ने महाकुंभ 2025 के लिए की जा रही तैयारियों की विभागवार की समीक्षा

खीरों के मोहनपुर निवासी रामदेव उर्फ गुड्डू आबकारी अधिनियम के तहत जिला कारागार में बंद था। बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में बंदी की मौत हो गई। जेल प्रशासन के मुताबिक, बुधवार की सुबह बंदी को सांस लेने में समस्या हो रही थी।

Read More UP News: लखनऊ में फिर गरजा सीएम योगी का बुलडोजर, भूमाफिया के कब्जे से खाली कराई गई 18 करोड़ की सरकारी जमीन -

Captured

Read More Chitrakoot news today live : बुंदेलखंड निजी स्कूल संघ की बैठक में समस्याओं को लेकर हुआ मंथन


इस कारण उसे कारागार के अस्पताल से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान करीब सात बजे चिकित्सक ने उसकी मौत की पुष्टि की। वहीं, दूसरी ओर जिला अस्पताल के ईएमओ डॉ. अतुल पांडेय का कहना है कि बंदी को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो इसी घटना से संबंधित बताया जा रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति यह कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि जेल प्रशासन तबीयत न सही होने से बंदी की मौत होने की बात कह रहा है, जबकि एक दिन पूर्व ही परिवारजन की उससे मुलाकात हुई थी, तब बंदी ने उन्हें ऐसा कुछ नहीं बताया था।
 

पुलिस पर पिटाई का आरोप

मामले में मृतक रामदेव की पत्नी मीना ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है। उसने आरोप लगाया कि पांच दिसंबर को थाना खीरों पुलिस ने उनके पति रामदेव व सास को झूठे मुकदमे में फंसाया था। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने पहले रामदेव को घर में बुरी तरह लात घूसों से जमकर पीटा। इसके बाद थाने ले जाकर उनकी जमकर पिटाई की गई, जिसके चलते बुधवार काे रामदेव की मौत हो गई।

 

Read More UP News : मण्डलायुक्त ने महाकुंभ 2025 के लिए की जा रही तैयारियों की विभागवार की समीक्षा

इस मामले में थानाध्यक्ष खीरों बालेंदु गौतम का कहना है कि आरोपियों को शराब बनाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। बंदी रामदेव की मौत हो गई है। परिजनों द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं।
Follow Aman Shanti News @ Google News