Meerut local news : फोन पर फॉलोअर से बात कर रही थी इन्फ्लुएंसर, पति ने की बेरहमी से हत्या; लाश के सामने रातभर बिलखती रहीं बेटियां

On

मोदीपुरम। इंटरनेट मीडिया इन्फ्लुएंसर की पति ने इंटरलोकिंग टायल से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। फालोअर से फोन पर बातचीत करने से अवैध संबंधों को शक जताते हुए वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद देर रात आरोपित पत्नी का मोबाइल लेकर मौके से भाग गया। हत्या के समय तीनों बेटियां भी कमरे में सो रही थीं।

 

Read More Chitrakoot News ; नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी का युवाओं ने किया स्वागत

मूलरूप से प्रयागराज निवासी राजू आटो चालक है। 11 साल पहले राजू की शादी कंकरखेड़ा के रोहटा रोड स्थित लखवाया निवासी 31 वर्षीय सीमा कश्यप पुत्री चेनपाल से हुई थी। दंपति के तीन बेटी 10 वर्षीय वंशिका, 6 वर्षीय अंशिका और 3 वर्षीय प्रियांशी है। सीमा इंटरनेट मीडिया इंफ्लुएंसर थीं, जो वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करती थीं।

 

Read More Chitrakoot News ; नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी का युवाओं ने किया स्वागत

खून से लथपथ पड़ा था शव

शादी के बाद से सीमा अपने पति के संग फाजलपुर में रहती थी। वहां मकान का निर्माण होने की वजह से परिवार संग मायके में आकर रहने लगी थीं। करीब 16 सालों से सीमा की मां विमला लखवाया के सरकारी बरात घर में रहती हैं। मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे सीमा की तीनों बेटी स्कूल जाने के लिए तैयार नहीं हुई। तब विमला तत्काल सीमा के कमरे में पहुंची। दरवाजा अंदर से खुला हुआ था। पलंग पर सीमा का खून से लथपथ शव पड़ा था। पास ही तीनों बेटी भी थी। जबकि राजू वहां नहीं था।
 
बड़ी बेटी वंशिका ने अपनी नानी को बताया कि रात में मम्मी के मोबाइल पर एक युवक ने काल की, जिससे बात करने पर मम्मी पापा के बीच झगड़ा शुरू हो गया था। पिता ने मम्मी के सिर में इंटरलोकिंग टायल मारकर हत्या की। बंटी ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई टायल बरामद की। आरोपित पत्नी की हत्या कर उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया। इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह का कहना है कि बच्चियों ने बयान दिया है।
Follow Aman Shanti News @ Google News