Muzaffarnagar local news : मुश्किलों में पूर्व विधायक शाहनवाज राना, अब 11 को होगी जमानत पर सुनवाई, इकबाल बाला की तरह कसेगा सल्तनत पर शिकंजा!
बढ़ती जा रही हैं शाहनवाज राना की मुश्किलें
पूर्व विधायक शाहनवाज राना की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। सहारनपुर के बसपा नेता एवं खनन माफिया इकबाल बाला की तरह पुलिस ने शाहनवाज राना की सल्तनत पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए पुलिस शाहनवाज राना का लगातार आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है। पड़ताल के दौरान अब शाहनवाज राना पर मुकदमों की संख्या 11 से बढ़कर 18 हो गई है। जिसके आधार पर माना जा रहा है कि पुलिस इकबाल बाला की तरह शाहनवाज राना पर शिकंजा कसने की तैयारी में है।
महिला अधिकारी से की थी अभद्रता
गुरुवार को राना स्टील फैक्ट्री में सर्वे करने के लिए आई जीएसटी टीम पर भीड़ ने हमला किया था। इस दौरान महिला अधिकारी से अभद्रता की गई थी। जीएसटी टीम पर हुए हमले की गूंज लखनऊ तक पहुंची थी। इस मामले में जीएसटी टीम में शामिल अधिकारी कौशल कुमार ने पूर्व विधायक शाहनवाज राना, सद्दाम व पूर्व सांसद कादिर राना की बेटियों के अलावा तीन सौ अज्ञात हमलावरों के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उसी दिन कादिर राना की बेटियों को कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई थी लेकिन पूर्व विधायक शाहनवाज राना और सद्दाम दोनों जेल में है।
श्रेया गुप्ता के हो चुके हैं बयान दर्ज
शाहनवाज राना पर कानूनी शिकंजा कसने के लिए पुलिस डीजीजीआई देहरादून की डिप्टी डायरेक्टर श्रेया गुप्ता के कोर्ट में बयान दर्ज करा चुकी है। बताया गया है कि बयान में महिला अधिकारी ने अभद्रता का आरोप लगाया है। जिसके कारण शाहनवाज राना की मुश्किलें बढ़ गई है। इसके साथ ही पुलिस ने शाहनवाज राना की बंद पड़ी हिस्ट्रीशीट की निगरानी शुरू कर दी है और वर्ष 2010 के बाद शाहनवाज राना पर दर्ज हुए मुकदमों का रिकार्ड खंगालना शुरू कर दिया है।
रविवार को मुकदमा की संख्या 11 से बढ़कर 18 हो गई है। पुलिस के मुताबिक वर्ष 2010 से पूर्व विधायक शाहनवाज राना पर सात मुकदमे थे लेकिन 2010 के बाद उनके खिलाफ जानसठ, सिविल लाइंस, बिजनौर, दिल्ली व फरीदाबाद में 11 मुकदमे दर्ज हुए है। इनमें से दो मुकदमे दिल्ली में दर्ज है।
राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज
शाहनवाज पर पुलिस के लगातार बढ़ते शिकंजे को देखते हुए राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट होने लगी है कि सहरानपुर के बसपा नेता इकबाल बाला की तरह पुलिस पूर्व विधायक शाहनवाज राना की सल्तनत पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। पूर्व विधायक शाहनवाज राना भी वर्ष 2007 में बिजनौर की सदर सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव जीत कर विधायक बने थे और शाहनवाज राना का भी इकबाल बाला की तरह करोड़ों रुपये का एंपायर है, जिस पर पुलिस शिकंजा कस सकती है। इसलिए पुलिस शाहनवाज राना की घेराबंदी के लिए जीएसटी पर हमला करने वाले लोगों को चिन्हित कर रही है।
इन बिन्दुओं पर पुलिस की नजर
साथ ही इस बिंदू पर पड़ताल कर रही है कि भीड़ को किसने बुलाया था और किसके उकसाने पर भीड़ ने पथराव किया था? भीड़ में सुजडू गांव के लोगों के शामिल होने की जानकारी भी प्रकाश में आ रही है। सभी साक्ष्य एकत्र करने के बाद पुलिस शाहनवाज पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाएगी। पुलिस महकमे में भी इस तरह की चर्चा है कि इकबाल बाला की तरह शाहनवाज राना की सल्तनत पर शिकंजा कसा जा सकता है।