Mainpuri local news : यूपी में सिपाही ने हथकड़ी में बंदी से चलवाई बाइक, Video Viral होने पर एसपी तक पहुंचा मामला
पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर कमेंट
वीडियो प्रसारित होने के बाद लोग पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर कई प्रकार के कमेंट भी कर रहे हैं। हेलमेट पहने होने के कारण सिपाही का चेहरा भी नहीं दिख रहा है। प्रसारित वीडियो के संबंध में एसपी विनोद कुमार का कहना है कि प्रकरण की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पुलिसकर्मी जिले के किसी भी थाने का हो, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
तीन किलो प्रतिबंधित पालिथीन जब्त कर लगाया पांच हजार का जुर्माना
वहीं दूसरी तरफ, गुरुवार को बरनाहल नगर पंचायत ईओ ने कर्मचारियों ने प्रतिबंधित पालिथीन और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम ने 15 दुकानदारों से तीन किलो प्रतिबंधित पालिथीन जब्त करते हुए पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। टीम ने दुकानदारों को दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की भी चेतावनी दी है।
बरनाहल नगर पंचायत के ईओ लेखराज भारती ने वरिष्ठ लिपिक वरुण मिश्रा सहित अन्य कर्मचारियों के साथ गुरुवार को कस्बा के बाजारों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। उन्होंने फुटपाथ और सड़क पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को बलपूर्वक हटवाया।
टीम ने कस्बा की 15 दुकानों से तीन किलो प्रतिबंधित पालिथीन को भी जब्त किया। वरिष्ठ लिपिक द्वारा प्रतिबंधित पालिथीन रखने वाले दुकानदारों पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाते दोबारा ऐसा करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। अतिक्रमण अभियान के दौरान कई दुकानदार शटर डालकर भाग गए। इस मौके पर अनुज पालीवाल, गोपाल कुमार, संदीप शर्मा सहित स्थानीय पुलिस मौजूद रही।