Chitrakoot News ; नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी का युवाओं ने किया स्वागत
चित्रकूट । युवा समाजसेवी एवं भाजपा नेता कुणाल प्रताप सिंह सरकार द्वारा होटल राम कृपा इन में नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी और प्रदेश उपाध्यक्ष/ जिला प्रभारी देवेश कोरी का स्वागत अभिनंदन समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में होटल मालिक समाजसेवी विवेक अग्रवाल ने अतिथियों का माल्यार्पण कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
देश का मुख्य विकास तभी होगा जब मोदी और योगी जैसा राजनेता इस देश का राजा रहेगा । पार्टी हाई कमान ने जिला संगठन की बागडोर सौंपी है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।संगठन की मजबूती पर जहां वह ध्यान देंगे वहीं जिले के विकास में भी निरंतर प्रयत्नशील रहेंगे। कार्यक्रम में निवर्तमान जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे,कोऑपरेटिव बैंक बांदा चित्रकूट के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, महामंत्री आलोक पाण्डे,सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर,मुन्ना करवरिया, लवलेश निषाद, भागवत त्रिपाठी,तीरथ तिवारी आदि मौजूद रहे ।