Chandauli News: 12 ट्रेनों का इंटरलाकिंग कार्य के कारण परिचालन किया गया रद्द.

On

चंदौली। बनारस से प्रयागराज जंक्शन तक लाइन दोहरीकरण किया जा रहा है। इसके तहत झूंसी-प्रयागराज रामबाग रेल खंड के मध्य पैच डबलिंग कार्य किया जाना है। इसके लिए नॉन इंटरलाकिंग कार्य के कारण 12 ट्रेनों को 11 दिसंबर तक परिचालन रद्द कर दिया गया है।

इसके तहत दानापुर से खुलने वाली दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस नौ और 11 दिसंबर को नहीं चलेगी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि जयनगर नई दिल्ली एक्सप्रेस आठ और दस दिसंबर को जबकि नई दिल्ली से खुलने वाली यह ट्रेन नौ और 11 दिसंबर को निरस्त रहेगी।

Read More Chitrakoot news today live : बुंदेलखंड निजी स्कूल संघ की बैठक में समस्याओं को लेकर हुआ मंथन

वहीं सिकंदराबाद से चलने वाली सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस 08 और 10 दिसंबर को जबकि दानापुर से खुलने वाली यह ट्रेन नौ और 11 दिसंबर को नहीं चलेगी। इसी तरह उधना दानापुर एक्सप्रेस उधना से दस को और दानापुर से 11 दिसंबर को नहीं चलेगी। वहीं धनबाद जम्मूतवी एक्सप्रेस जम्मूतवी से 08 और 11 दिसंबर को जबकि धनबाद से दस दिसंबर को नहीं चलेगी।

Read More UP News : राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक/बालिका टेबुल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

इसी तरह पटना से 10 दिसंबर को खुलने वाली 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस डीडीयू वाराणसी के बजाय डीडीयू मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी मानिकपुर के रास्ते जाएगी। 10 दिसंबर को 22670 पटना- एर्नाकूलम एक्सप्रेस भी वाराणसी के बजाय मिर्जापुर के रास्ते जाएगी।

Read More Raebareli News : शिरोमणि महाराजा बिजली पासी जी की जयंती के अवसर पर PDA जनपंचायत का आयोजन

Follow Aman Shanti News @ Google News