Mirzapur local news : चौबे घाट रास्ते पर अतिक्रमण ,डीएम साहब सुनिए

On

मिर्जापुर में सख्त कार्रवाई के बाद अब जिन क्षेत्रों में अतिक्रमण कर्ताओं का आतंक है उस इलाके के लोग अब डीएम साहब सुनिए डीएम साहब इधर भी कि आस लगाए उनकी अपेक्षाएं और भी ज्यादा बढ़ गई है। कहने लगे कि डीएम जिस तरीके से अन्य इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रही है!

उसी तर्ज पर चौबे घाट में भी कार्रवाई करना चाहिए चौबे घाट के इर्द-गिर्द लगभग 25 किलोमीटर से सैकड़ो गांव से जो ट्रैक्टरों से लोग शव लेकर के आते हैं उनको आने पर घाट में घुसने पर जो दिक्कत होती है वह अत्यंत पीड़ा दायक होती है

Read More Raebareli News : डीएम की अध्यक्षता में पर्यटन की विभाग की बैठक सम्पन्न

इलाके के लोगों का कहना है कि चौबे घाट मार्ग पर लकड़ी व बालू गिट्टी का व्यवसाय कर लोगों द्वारा मार्ग अतिक्रमण किया गया है । चौबे घाट सड़क के किनारे व नाली के ऊपर दर्जनों ट्रैक्टर लकड़ियों का अतिक्रमण है
चौबे घाट मार्ग पर सड़क के किनारे अतिक्रमण कर जो लकड़ियों का टीला बनाया गया है उसकी लकड़ियों गिरने से अगर किसी शवयात्री का हाथ पैर टूटने या बड़े हादसे होने की संभावना बराबर बनी रहती है।

Read More UP encounter: खालिस्तानी आतंकवादियों ने होटल में फर्जी पहचान पत्र दिए थे ,

Follow Aman Shanti News @ Google News