Mirzapur local news : चौबे घाट रास्ते पर अतिक्रमण ,डीएम साहब सुनिए
By Satish Kumar
On
मिर्जापुर में सख्त कार्रवाई के बाद अब जिन क्षेत्रों में अतिक्रमण कर्ताओं का आतंक है उस इलाके के लोग अब डीएम साहब सुनिए डीएम साहब इधर भी कि आस लगाए उनकी अपेक्षाएं और भी ज्यादा बढ़ गई है। कहने लगे कि डीएम जिस तरीके से अन्य इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रही है!
इलाके के लोगों का कहना है कि चौबे घाट मार्ग पर लकड़ी व बालू गिट्टी का व्यवसाय कर लोगों द्वारा मार्ग अतिक्रमण किया गया है । चौबे घाट सड़क के किनारे व नाली के ऊपर दर्जनों ट्रैक्टर लकड़ियों का अतिक्रमण है
चौबे घाट मार्ग पर सड़क के किनारे अतिक्रमण कर जो लकड़ियों का टीला बनाया गया है उसकी लकड़ियों गिरने से अगर किसी शवयात्री का हाथ पैर टूटने या बड़े हादसे होने की संभावना बराबर बनी रहती है।
Tags अमर उजाला Mirzapur local news Mirzapur local news today live Mirzapur local news today Mirzapur News Paper मिर्जापुर ताजा न्यूज़ वीडियो Mirzapur News Live Amar Ujala Mirzapur News Mirzapur Latest News Mirzapur News Dainik Jagran मिर्जापुर न्यूज़ दैनिक जागरण मिर्जापुर समाचार हिंदुस्तान मिर्जापुर न्यूज़ मिर्जापुर थाना अहरौरा मिर्जापुर न्यूज़ Public News Mirzapur